Mumbai News: इंद्रलोक हादसे के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आयुक्त से मिले शैलेश पांडे | Naya Sabera Network

Mumbai News Shailesh Pandey met Commissioner Naya Sabra Network to demand action on those responsible for Indralok accident

नया सवेरा नेटवर्क

भाईंदर। भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश के प्रवक्ता शैलेश पांडे ने मीरा भाईदर महानगर आयुक्त राधा विनोद शर्मा से मिलकर पत्र द्वारा निवेदन दिया कि इंद्रलोक फेस 4,गोल्डन नेस्ट स्कूल एंड जूनियर कॉलेज के सामने आरएनए बिल्डर्स के निर्माणाधीन  इमारत के निर्माण कार्य के दौरान हुए गलत तरीके से हो रहे कार्यों के कारण तथा बेसमेंट में ज्यादा गहरा खड़ा खोदने के कारण वहां के गटर और रोड जमीन में धस गए और सी सी रोड टूटकर जमीन में धस गया,उस स्थान पर गोल्डन नेस्ट स्कूल एंड जूनियर कॉलेज ,तपोवन स्कूल,मार्केट, रहिवासी क्षेत्र होने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई। जनहानि नहीं हुई परंतु इतनी बड़ी लापरवाही आखिर कैसे हुई? आखिर क्या रेवेन्यू विभाग ने इतने गहराई तक मिट्टी खोदकाम की अनुमति कैसे दी? क्या भवन निर्माता के पास सारी विभागीय रेवेन्यू,नगररचना की अनुमति थी?

यह भी पढ़ें | Mumbai News: बिंद समाज विकास संघ ने रेलवे के फैसले का किया स्वागत  | Naya Sabera Network

 विभागीय अधिकारियों ने साइट का निरीक्षण किया या नहीं यदि किया था तो इस प्रकार का खोदकाम और निर्माणकार्य गलत तरीके से सी सी रोड से सटाकर कैसे हो रहा था? जो बिल्कुल गलत था और इस हादसे के लिए  कारणभूत भी बना। इतने बड़े हादसे के लिए RNA बिल्डर्स के  जवाबदार भवन निर्माता , मीरा भाईंदर महानगरपालिका के नगर रचना विभाग के अधिकारी एवं जवाबदार विभागीय अधिकारी  तथा रेवेन्यू विभाग के जो अधिकारी जवाबदार हैं उन पर त्वरित

FIR दाखिल कर कठोर कानूनन कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही शैलेश पांडे ने कहा कि इंद्रलोक के स्थानिक नागरिकों को आने-जाने में असुविधा ना हो इसलिए तुरंत आरएनए बिल्डर्स के द्वारा उसे सीसी रोड और गटर का विकास कार्य त्वरित करवा कर लिया जाए तथा संबंधित उपरोक्त सभी जवाबदार लोगों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।

मीरा भाईदर महानगर पालिका आयुक्त राधा विनोद शर्मा ने सकारात्मक जवाब देते हुए जवाबदार भवन निर्माता एवं सम्बन्धितो पर कठोर कानूनन कार्यवाही, आर्थिक दंड की कार्यवाही तथा नागरिकों को सुविधा हेतु मि भामनपा की सीसी रोड, गटर भवन निर्माता से पुनः निर्माण कार्य जल्द करवाने का आश्वासन दिया।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें