Mumbai News: फेदर टच सॉल्यूशंस द्वारा कॉर्पोरेट टाइटन अवॉर्ड 2025 का आयोजन | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। फेदर टच सॉल्यूशंस द्वारा कॉर्पोरेट टाइटन अवॉर्ड 2025 का भव्य आयोजन मुंबई के प्रतिष्ठित हिल्टन होटल में हुआ। इस अवसर पर कोठारी समूह के चेयरमैन गणपत कोठारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जिन्होंने अपने अनूठे अंदाज में उपस्थित लोगों को प्रेरणादायी मार्गदर्शन प्रदान किया तथा उद्योग एवं अर्थव्यवस्था में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें बधाई एवं सम्मान दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध शोध वैज्ञानिक एवं विश्व शांति दूत डॉ. अमजद खान पठान भी उपस्थित थे।
इस पुरस्कार समारोह का आयोजन फेदर टच बिजनेस सॉल्यूशंस के सीईओ एवं संस्थापक अंकित जोशी ने किया। कार्यक्रम में टाटा स्टील, ग्लेनमार्क फार्मा, एएमएनएस-आर्सेलर मित्तल, निप्पॉन स्टील इंडिया, ल्यूपिन, पीएनबी बैंक, फीनिक्स मॉल, वेगा इंडस्ट्रीज, आईएलएंडएफएस, एचके डिजाइन जैसी प्रमुख कॉरपोरेट कंपनियों के सीईओ, सीओओ, सीआईओ, सीएफओ और एनजीओ प्रतिनिधियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: इंद्रलोक हादसे के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आयुक्त से मिले शैलेश पांडे | Naya Sabera Network
डॉ. अमजद खान पठान की संस्था असनाज हेल्थकेयर एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन को हजारों कैंसर रोगियों का मुफ्त इलाज करने और ग्रामीण महाराष्ट्र में कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सर्वश्रेष्ठ एनजीओ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद अन्य विशेष अतिथियों में कार्टर ब्लू रेस्टोरेंट चेन के चेयरमैन महबूब खान, प्रसिद्ध बिल्डर फजल सौदागर और एरिस्टोक्रेट मीडिया के सीईओ फारूक शेख शामिल थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अंकित जोशी और उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही। यह आयोजन कॉरपोरेट और सामाजिक योगदान के संगम का प्रतीक बनकर उभरा। अंकित जोशी ने सभी पुरस्कार विजेताओं व अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।