Jaunpur News: प्रदेशस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रिया यादव ने जीता स्वर्ण पदक | Naya Sabera Network
पांचवी भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ताइक्वांडो प्रतियोगता में एएस क्लब के खिलाड़ियों ने जिले का लहराया परचम
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी बहुद्देशीय क्रीडा संकुल (इन्डोर हाल) में आयोजित पांचवी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में एएस क्लब महाराणा प्रताप इण्डोर हाल के मुख्य कोच आशुतोष सिंह एड. के अन्तर्गत प्रशिक्षणरत जनपद के कुल पांच खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
कोच आशुतोष सिंह ने बताया कि 15 से 18 मई तक लखनऊ में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश के लगभग तीन हजार खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें स्पोर्ट्स अथारिटी आफ इण्डिया (साई) के खिलाड़ियों ने भी बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उपस्थित होकर प्रतियोगियों का मनोबल बढ़ाया। वहीं समापन समारोह में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया व उत्साहवर्धन करने के लिए उपस्थित रहे। आशुतोष सिंह ने बताया कि जूनियर वर्ग के अण्डर 49 किलो भार वर्ग में रिया यादव ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: भारतीय सेना के सम्मान में लोढ़ा फाउंडेशन द्वारा सिंदूर यात्रा का आयोजन | Naya Sabera Network
वहीं जूनियर वर्ग बालक वर्ग के अण्डर 59 किलो वर्ग में राजवीर सिंह ने रजत तथा सीनियर वर्ग बालिका के अण्डर 62 किलो वर्ग में सरोजनी सिंह ने रजत पदक अर्जित किया। जूनियर वर्ग के ही क्रमश: अण्डर 48 किलो तथा अण्डर 51 किलो भार वर्ग में अंश मौर्या व किशन यादव क्वार्टर फाइनल तक पहुंचकर पदक तालिका में स्थान बनाने से चूक गये। पदक प्राप्त किए इन सभी खिलाड़ियों का चयन फेडरेशन की आफिशियल प्रतियोगिता के सेमिफाइनल के लिए सुनिश्चित हो गया है, जो अगस्त में आयोजित होगी। इस अवसर पर जिला सचिव अरविंद सिंह, शिवाली सिंह व सीनियर खिलाड़ी अनीष प्रसाद ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।
![]() |
Ad |