Mumbai News: भारतीय सेना के सम्मान में लोढ़ा फाउंडेशन द्वारा सिंदूर यात्रा का आयोजन | Naya Sabera Network

Mumbai News: Sindoor Yatra organized by Lodha Foundation in honor of Indian Army | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था लोढ़ा फाउंडेशन द्वारा भारतीय सेना के सम्मान में मंगलवार, 20 मई को शाम 4:30 बजे मणि भवन, लैबअर्नम रोड, गांव देवी में सिंदूर यात्रा का भव्य आयोजन किया गया है। इस सिंदूर यात्रा का नेतृत्व डॉ. मंजू लोढ़ा तथा वीरमाता अनुराधा ताई गोरे करेंगी। सिर्फ महिलाओं द्वारा निकाली जाने वाली सिंदूर यात्रा में अभिनेत्री मेगा घाड़े तथा अभिनेत्री करिश्मा कुलकर्णी विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी। इस बारे में बात करते हुए डॉ मंजू लोढ़ा ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद भारतीय सेना ने जिस शौर्य और बहादुरी के साथ ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाक आतंकवादियों के शिविरों को नष्ट कर उनका सफाया किया, उसे देखते हुए भारतीय सेना के सम्मान में इस यात्रा का आयोजन किया गया है

यह भी पढ़ें | आतंकवाद के जो साथ रहेगा, भारत उसका विरोध करेगा - भारत के 7 डेलिगेशन बनाम पाक का 1 शांति दूत  | Naya Sabera Network

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें