Jaunpur News: ऑपरेशन सिंदूर से पहलगाम के पीड़ितों को मिला न्याय : डॉ. सत्यप्रकाश सिंह | Naya Sabera Network
जौनपुर के टीडी इंटर कॉलेज में मॉक ड्रिल का अभ्यास
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। टीडी इंटर कॉलेज के मुख्य भवन के प्रांगण में प्रधानाचार्य डॉ. सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया, जिसमें थानाध्यक्ष लाइनबाजार सतीश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष बक्सा लक्ष्मण सिंह, चौकी प्रभारी टीडी कॉलेज जयदीप सिंह अपने हमराहियों के साथ पूरा पुलिस दल विद्यालय में उपस्थित रहा। बच्चों को गोली लगने या बम से घायल होने पर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाने का भी प्रशिक्षण दिया गया। छात्र-छात्राओं को युद्ध के दौरान दुश्मनों से बचने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया। विद्यालय परिसर में करीब 2 घंटे तक लगातार मॉक ड्रिल का प्रशिक्षण चला। जनपद का पुलिस प्रशासन छात्र, छात्राओं एवं शिक्षकों के उत्साह, जोश एवं प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व से अत्यंत प्रभावित एवं गदगद रहे।
देश की सेना पर हम सबको गर्व : डॉ. सत्यप्रकाश सिंह
इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमारे देश की सेना ने आतंकवादियों के ठिकाने को नेस्तनाबूद कर दिया है, इससे पहलगाम का बदला भी पूरा हो गया और आतंकियों को एक कड़ा संदेश भी दे दिया गया कि अगर वह भारत की तरफ आंख उठाकर देखेंगे तो उनके साथ इससे भी बुरा हश्र होगा। हम सबको अपनी सेना पर गर्व है, जिस तरह के शौर्य का परिचय हमारी सेना ने दिया है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, कम है। एक तरफ हम आधी रात को सो रहे थे और दूसरी तरफ हमारी सेना देश के दुश्मनों का सफाया कर रही थी। आतंकवाद सिर्फ किसी एक देश का दुश्मन नहीं बल्कि यह इंसानियत का दुश्मन है। पहलगाम में मासूम लोगों की निर्मम हत्या की गई थी, आज उनके परिवार को न्याय मिल गया।