Jaunpur News: जौनपुर में लगने जा रहा रोजगार मेला | Naya Sabera Network
9 मई को राजकीय आईटीआई सिद्दीकपुर में रोजगार मेला आयोजित
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। डीएम के निर्देश के क्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन कार्यालय एवं जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में 9 मई को प्रातः 10 बजे राजकीय आईटीआई सिद्दीकपुर कैम्पस में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया है जिसमें निजी क्षेत्र की कम्पनियों के द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। जिसकी शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, आईटीआई एवं स्नातक उत्तीर्ण आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थियों का कैम्पस सलेक्शन करेंगी जिसमें अभ्यर्थी अपने योग्यतानुसार प्रतिभाग करते हुए विभिन्न पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार प्राप्त करें। जिला सेवायोजन अधिकारी जय प्रकाश पासवान ने बताया कि रोजगार मेला मे सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ समस्त शैक्षिक अभिलेखों की छायाप्रति आई०डी०प्रूफ बायोडाटा सहित प्रतिभाग करेंगे एवं सेवायोजन वेबपोर्टल-rojgaarsangam.up.gov.in के माध्यम से पंजीकरण कर अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 12 से 24 मई तक संचालित की जाएगी टीएएस | Naya Sabera Network
विज्ञापन |