UP News: हरिद्वार जा रही बस खंडहर मकान से टकराई, चालक की मौत | Naya Sabera Network

UP News Bus going to Haridwar collides with a ruined house, driver dies Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

बिजनौर। जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसा हाे गया। बदायूं से हरिद्वार जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पहले नाले में गिरी और फिर एक खंडहरनुमा मकान से टकरा गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कंडक्टर बस चला रहा था।मंगलवार की तड़के करीब 4:00 बजे थाना स्योहारा को सूचना मिली कि एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां देखा कि बस नाले में फंसी है। उसका अगला हिस्सा पास के खंडहर मकान में धंसा हुआ है। 

यह भी पढ़ें | युद्ध इतना आसान है क्या | Naya Sabera Network

पुलिस ने तुरंत क्रेन बुलवाकर बस को बाहर निकलवाया। पुलिस जांच में पता चला कि हादसे के वक्त बस को कंडक्टर संजीव निवासी मोहल्ला पटियाली सराय, थाना कोतवाली बदायूं चला रहा था। वहीं बस चालक राजीव बगल की सीट पर सो रहा था। हादसा इतना जबर्दस्त था कि सो रहे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मृतक चालक का पंचायतनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही उसके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें