UP News: दूल्हे की कार दुर्घटनाग्रस्त, भतीजी की मौत व दूल्हा घायल | Naya Sabera Network

UP News: दूल्हे की कार दुर्घटनाग्रस्त, भतीजी की मौत व दूल्हा घायल | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। हमीरपुर मार्ग पर तेज रफ्तार डिजायर कार अनियंत्रित होकर खाईं में जा गिरी, जिसमें दूल्हे की 17 वर्षीय भतीजी प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दूल्हा समेत पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बारात मवई बुजुर्ग गांव से हमीरपुर जिले के पचखुरा खुर्द जा रही थी। रास्ते में पपरेंदा के पास कार चला रहे युवक गुल्लू ने शराब पी रखी थी और वह चलते वाहन में मोबाइल फोन देखने में व्यस्त था। इसी लापरवाही के चलते कार असंतुलित होकर पलट गई।

यह भी पढ़ें | UP News: हरिद्वार जा रही बस खंडहर मकान से टकराई, चालक की मौत | Naya Sabera Network

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस व पुलिस वाहन की मदद से ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। जहां इलाज के दौरान प्रियंका की मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह ने मंगलवार काे बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और चालक की तलाश जारी है। शादी का घर अब गम में डूबा हुआ है। परिजन सदमे में हैं और लगातार यही कह रहे हैं कि अगर ड्राइवर ने सावधानी बरती होती, तो यह बड़ा हादसा टल सकता था। घर की रौनक कुछ ही पलों में सन्नाटे में बदल गई।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें