Mumbai News: निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ | Naya Sabera Network

mumbai-news-hundreds-people-took-advantage-free-eye-check-camp

नया सवेरा नेटवर्क

भायंदर। सामाजिक कार्यों में निरंतर सक्रिय शिवसेना अल्पसंख्यक विभाग के मीरा-भायंदर विधानसभा प्रमुख तथा नाना नानी सुलभ जीवन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सलमान हाशमी द्वारा शिवसेना के प्रमुख नेता, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, परिवहन मंत्री, ओवला-माजीवाड़ा के विधायक व मीरा-भायंदर संपर्क प्रमुख प्रताप सरनाईक के मार्गदर्शन में गोल्डन नेस्ट स्थित अपने जनसंपर्क कार्यालय पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का लाभ 250 से अधिक जरूरतमंदों ने लिया। नेत्र जांच शिविर में शिवसेना के जिला प्रमुख राजू भोईर, महिला जिला संगठक निशा नार्वेकर, मीरा-भायंदर विधानसभा प्रमुख विक्रम प्रताप सिंह, ओवला-माजीवाड़ा विधानसभा प्रमुख डाॅ सचिन मांजरेकर समेत तमाम प्रमुख पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर आयोजक सलमान हाशमी के सामाजिक कार्यों की सराहना कर शिविर का लाभ लेने वालों की हौसला आफजाई की। 

यह भी पढ़ें | UP News: वैशाख पूर्णिमा पर गंगा किनारे चलाया स्वच्छता अभियान | Naya Sabera Network

सलमान हाशमी ने कहा कि जनसेवा ही हमारा मिशन है, जिसके लिए हम आजीवन समर्पित हैं। गौरतलब हो कि पिछले दो दशकों से नाना नानी सुलभ जीवन संस्था की स्थापना कर इस संस्था के जरिए सलमान हाशमी बुजुर्गों, बेसहारा, विधवा महिलाओं, दिव्यांगों, गरीब जरूरतमंदों को मुफ्त राशन वितरण, गरीब रोगियों की मेडिकल सहायता, जरूरतमंद विद्यार्थियों को नोटबुक तथा शैक्षणिक सामग्री का वितरण, समय-समय पर मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन समेत तमाम जनकल्याणकारी कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। 

शिवसेना अल्पसंख्यक विभाग के मीरा-भायंदर विधानसभा प्रमुख के रूप में वोटर कार्ड, वरिष्ठ नागरिक कार्ड, ई-श्रम कार्ड बनवाने के साथ ही परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक के मार्गदर्शन व सहयोग से केंद्र तथा महाराष्ट्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सलमान हाशमी अपनी टीम के साथ अधिकाधिक व समाज के अंतिम पायदान तक के व्यक्ति तक पहुंचाने में युद्धस्तर पर जुटे हुए हैं। कोरोना संकट काल में सलमान हाशमी द्वारा किए गए जनहितार्थ कार्यों तथा योगदान की सराहना आज भी शहर वासियों द्वारा की जाती है। शिविर को सफल बनाने में शाहिद हाशमी, इस्माईल अली खान, आजम खान, हाफिज शेख, शेर मोहम्मद हाशमी, पवन यादव, जगदीश सिंह, नसीम हाशमी, सुभाष मिश्रा, अहमद हाशमी, सचिन शेट्टी, राशिद हाशमी, अजय सिंह, विपिन दुबे, विनय मिश्रा, गणेश चौहान, संजय सिंह, डॉ संजय तिवारी, जोगिंदर निषाद, मोहन शर्मा आदि का सहयोग रहा।

*Admission Open - Session: 2025-26 | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Contact-9956972861, 9956973761  | Naya Savera Network* *Admission Open - Session: 2025-26 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761  | Naya Savera Network* Ad
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें