National: एक शाम माँ के नाम काव्य सभा संपन्न | Naya Sabera Network

National An evening of poetry gathering in the name of mother concluded Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

देहरादून। साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक संस्था हृदयांगन एवं ‘जीवन्ती’ देवभूमि साहित्यिक सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में काव्य सभा मातृ-दिवस के सुअवसर पर रविवार दिनांक 11 मई 2025 को हरिशरणम होमस्टे किशनपुर, कैनाल रोड, देहरादून में आयोजित किया गया।

आयोजन की अध्यक्षता हृदयांगन संस्था समूह की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विद्युत प्रभा चतुर्वेदी 'मंजू' ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में अंकुश कौशिक (समाज सेवी) रहे। विशिष्ठ अतिथियों में प्रदीप मायूस, प्रीतम सिंह 'प्रीतम',जसवीर हलधर, जनाब अंबर खरबंदा, श्रीकांत, अनिल भोरे उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ  | Naya Sabera Network

कार्यक्रम की शुरुआत माँ वीणा पाणी की वंदना से अर्चना झा द्वारा प्रस्तुत की गई। संचालन का सारस्वत दायित्व कविता बिष्ट 'नेह' (प्रभारी, उत्तराखंड हृदयांगन संस्था समूह) एवं संयोजिका अध्यक्ष जीवंती देवभूमि साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था द्वारा किया गया। मातृ-दिवस के पावन  दिवस में माँ के प्रति उठे निर्मल  उदगार से काव्य समागम ने बुलंदियों को छुआ। समारोह में डॉ. विद्युत प्रभा ‘मंजू’, मुख्य अतिथि अंकुश कौशिक, जनाब अंबर खरबंदा, श्रीकांत श्री, महिमा, जनाब शादाब मशहदी,प्रदीप मायूस, प्रीतम सिंह 'प्रीतम', रमेश चंन्द्र,जसवीर ‘हलधर’, अनिल मोरे,जनाब दर्द गढ़वाली,गौरव विवेक,सुरजीत,डॉ. उषा झा 'रेणु’, अर्चना झा ‘सरित’, कविता बिष्ट ‘नेह’, झरना माथुर, भव्यता कुश, रजनी चौहान, स्वाति ‘मौली’, उषा डंगवाल,दिव्यांश,सोनू, आधार स्वरूप शर्मा,अमित, श्रीमती विनीता,अंकुर, श्रीमती मनिंदर कौर, अमिताभ दीक्षित,ओम प्रकाश, दिलीप,सुशील चौहान आदि रहे। वीर रस, श्रृंगार रस, ग़ज़ल और गीतों के माध्यम से ‘एक शाम माँ के नाम’ की सुनहरी शाम अविस्मरणीय हो गयी।माँ के प्रति उठे उद्गार ने सभी को भावुक कर दिया। संस्था के राष्ट्रीय मीडिया पत्रकार विनय दीप शर्मा ने बताया कि हृदयांगन संस्था के संस्थापक एवं महासचिव डॉ. विधुभूषण त्रिवेदी ने वीडियो के माध्यम से सभी को अपना आशीर्वाद दिया एवं मातृ दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम के लिए विद्युत प्रभा चतुर्वेदी मंजू एवं कविता बिष्ट 'नेह' की भूरि भूरि प्रशंसा की।अध्यक्ष डॉ. विद्युत प्रभा चतुर्वेदी मंजू के अध्यक्षीय उद्बोधन से काव्य सभा को पूर्णिता प्रदान हुई।संयोजक गौरव विवेक के सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।


S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें