UP News: वैशाख पूर्णिमा पर गंगा किनारे चलाया स्वच्छता अभियान | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। वैशाख मास के पूर्णिमा तिथि (स्नान पर्व)पर सोमवार को दशाश्वमेध घाट पर नमामि गंगे के सदस्यों ने स्वच्छता अभियान चलाकर भगवान बुद्ध के जयंती पर बधाई देने के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश ध्वनि विस्तारक यंत्र से दिया। बताया कि सनातन धर्म में मान्यता है कि वैशाख पूर्णिमा के दिन ही भगवान विष्णु ने बुद्ध अवतार लिया । इस स्वच्छता जागरूकता अभियान में विदेशी पर्यटकों ने भी लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया।
इस दौरान गंगा घाट पर पहुंची नमामि गंगे की टीम ने गंगा की तलहटी और किनारे पड़ी गंदगी को उठाकर कूड़ेदान तक पहुंचाया। पॉलिथीन कचरा तथा गंगा में श्रद्धालुओं द्वारा विसर्जित की गई पूजा सामग्री के अवशेषों को गंगा के पानी से बाहर निकाला । इस कार्यक्रम के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि तथागत भगवान बुद्ध ने पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: भाजयुमो के जिला महामंत्री ऋषिकेश श्रीवास्तव सैंकी का निधन, जिले में शोक की लहर | Naya Sabera Network
वह कहते थे कि, मनुष्य को अपने किसी भी कृत्य से पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। वहीं, उन्होंने कहा कि, भारतीय जनजीवन में नदियों का महत्व इसी से जाना जा सकता है कि धार्मिक, सामाजिक, आर्थिक, व्यापारिक, पर्यटन, स्वास्थ्य , कृषि, शैक्षिक, औषधि, पर्यावरण और न जाने कितने क्षेत्र हैं जो हमारी नदियों से सीधे-सीधे जुड़े हुए हैं। इस अभियान में पूनम शुक्ला, सचिन शर्मा, गिरिराज, निरपत पाल आदि ने पूरे उत्साह से भागीदारी की।
|