UP News: वैशाख पूर्णिमा पर गंगा किनारे चलाया स्वच्छता अभियान | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। वैशाख मास के पूर्णिमा तिथि (स्नान पर्व)पर सोमवार को दशाश्वमेध घाट पर नमामि गंगे के सदस्यों ने स्वच्छता अभियान चलाकर भगवान बुद्ध के जयंती पर बधाई देने के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश ध्वनि विस्तारक यंत्र से दिया। बताया कि सनातन धर्म में मान्यता है कि वैशाख पूर्णिमा के दिन ही भगवान विष्णु ने बुद्ध अवतार लिया । इस स्वच्छता जागरूकता अभियान में विदेशी पर्यटकों ने भी लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया। 

UP News Cleanliness drive conducted on the banks of Ganga on Vaishakh Purnima Naya Sabera Network

इस दौरान गंगा घाट पर पहुंची नमामि गंगे की टीम ने गंगा की तलहटी और किनारे पड़ी गंदगी को उठाकर कूड़ेदान तक पहुंचाया। पॉलिथीन कचरा तथा गंगा में श्रद्धालुओं द्वारा विसर्जित की गई पूजा सामग्री के अवशेषों को गंगा के पानी से बाहर निकाला । इस कार्यक्रम के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि तथागत भगवान बुद्ध ने पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: भाजयुमो के जिला महामंत्री ऋषिकेश श्रीवास्तव सैंकी का निधन, जिले में शोक की लहर | Naya Sabera Network

वह कहते थे कि, मनुष्य को अपने किसी भी कृत्य से पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। वहीं, उन्होंने कहा कि, भारतीय जनजीवन में नदियों का महत्व इसी से जाना जा सकता है कि धार्मिक, सामाजिक, आर्थिक, व्यापारिक, पर्यटन, स्वास्थ्य , कृषि, शैक्षिक, औषधि, पर्यावरण और न जाने कितने क्षेत्र हैं जो हमारी नदियों से सीधे-सीधे जुड़े हुए हैं। इस अभियान में पूनम शुक्ला, सचिन शर्मा, गिरिराज, निरपत पाल आदि ने पूरे उत्साह से भागीदारी की।

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें