Mumbai News: मनपा की मनमानी बंद नहीं हुई तो होगा आंदोलन: बाबूभाई भवानजी | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। वरिष्ठ भाजपा नेता, मुंबई के पूर्व उप महापौर व भाजपा हाॅकर्स यूनिट के मुंबई अध्यक्ष बाबूभाई भवानजी ने कहा है कि मुंबई मनपा के आधिकारी वैध हाकरों को परेशान कर रहे हैं, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि वैध हाॅकरों पर अत्याचार बंद नहीं किया गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा। भवानजी ने कहा कि सरकार और मनपा को मुंबई के फेरीवालों का भी दर्द समझना चाहिए। हाई कोर्ट कह रहा है कि अवैध फेरीवालों का हटाओ, लेकिन मनपा वाले 32 हजार वैध हाॅकरों को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि जो गरीब कई सालों से फेरी का व्यवसाय कर रहे है, उनकी रोजी-रोटी छीनी जा रही है। भवानजी ने कहा कि हाई कोर्ट को बीएमसी से सवाल यह पूछना चाहिए कि भारतीय संसद ने फेरीवालों के लिए जो कानून बनाया, उसे आज तक लागू क्यों नहीं किया गया है ?
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 2015 में आदेश दिया था कि अवैध फेरीवालों को हटाइए। उससे पहले कानून लागू करके वैध-अवैध के बीच सीमा रेखा तो खींचनी पड़ेगी। भवानजी ने कहा कि शहर में यकीनन नो हॉकिंग जोन बनने चाहिए, पर उससे पहले हॉकिंग जोन बनने चाहिए।यह आज तक नहीं हुआ है, आखिर क्यों? क्योंकि बीएमसी में बैठे अफसर चाहते हैं कि अवैध हॉकिंग चलती रहे और उन्हें करोड़ों रूपये का हफ्ता मिलता रहे।
यह भी पढ़ें | UP News: काला फीता बांध सिंचाई कर्मचारियों ने कराया विरोध दर्ज | Naya Sabera Network
भवानजी ने कहा कि शर्मनाक बात यह है कि उन फेरीवालों के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है जिन्हें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत सरकारी कर्ज मिला है। क्या अवैध फेरीवालों को सरकार ने कर्ज दिया ? उन्होंने कहा कि जब एक्शन लेकर उनका धंधा बंद करा दिया गया तो वे कर्ज कैसे उतारेंगे? उनका सिविल रिकॉर्ड खराब हुआ। फेरीवाले समाज के सबसे गरीब लोग हैं। वे मेहनत करके ईमानदारी से कमाते हैं। अपना और अपने परिवार का गुजारा करते हैं। ना वे किसी से भीख मांगते हैं और ना चोरी करते हैं। ऐसे मेहनतकश नागरिकों के खिलाफ अदालती आदेश के नाम पर मनमानी कार्रवाई बंद होनी चाहिए। अब अपने परिवार को जिंदा रखने के लिए मुंबई के तमाम फेरीवाले डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के बताए हुए मार्ग पर सहपरिवार के साथ आंदोलन करके अपने हक की लडाई लड़ेंगे।
विज्ञापन |