Jaunpur News: आधी रात चेकिंग के दौरान पशु तस्करों ने पिकअप से सिपाही को रौंदा, मौत | Naya Sabera Network

Jaunpur News During midnight checking, cattle smugglers ran over a constable with a pickup truck, death Naya Sabera Network

खुज्झी मोड़ पर चेकिंग के दौरान हुई देर रात घटना

नया सवेरा नेटवर्क

चंदवक, जौनपुर। पशु तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हो रही चेकिंग से बचने के लिए तेज रफ्तार भाग रही पिकअप को खुज्झी मोड़ पर शनिवार आधी रात रोकने का प्रयास कर रहे पुलिस कर्मी को रौंदते हुए तथा कई दो पहिया व चार पहिया वाहनों को टक्कर मारते हुए हिसामपुर की तरफ फरार हो गई। गंभीर रूप से घायल सिपाही को पुलिस कर्मी ट्रामा सेंटर ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 
आधी रात को पुलिस खुज्झी मोड़ पर घेराबंदी कर पशु तस्करों को पकड़ने के प्रयास में लगी थी। इसी दौरान वाराणसी की तरफ से चंदवक चौराहे पर घेराबंदी तोड़ते हुए रेलवे क्रासिंग पर बूम को तोड़ते हुए पिकअप पर सवार पशु तस्कर खुज्झी तिराहे पहुंचे जहां पहले से सजग पुलिस कर्मी ट्रक खड़ी कर रास्ता अवरुद्ध कर पिकअप को रोकना चाहा लेकिन थोड़ी जगह पाकर पूरब तरफ से पिकअप तेज रफ्तार निकल पुलिसकर्मी चंदौली निवासी 35 वर्षीय दुर्गेश कुमार सिंह को रौंदते हुए कई दो पहिया व चार पहिया वाहनों को टक्कर मारते हुए हिसामपुर की तरफ फरार हो गए। घायल सिपाही को लेकर पुलिस कर्मी ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पशु तस्करों ने इस दौरान फायरिंग भी की लेकिन पुलिस ने फायरिंग से इनकार किया है।
*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें