Jaunpur News: पुलिस लाइन प्रांगण में वॉर टाइम मॉक ड्रिल का आयोजित | Naya Sabera Network

jaunpur news portal, jaunpur news, aapkiummid, avpnews24, jaunpur top news, jaunpur up news, jaunpur dm news today

आमजन को आपातकालीन परिस्थितियों जैसे युद्ध, आतंकी हमला या अन्य गंभीर संकट के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों, सुरक्षात्मक उपायों के प्रति किया गया जागरूक

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र और पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ की अध्यक्षता में पुलिस लाइन प्रांगण जौनपुर में वॉर टाइम मॉक ड्रिल का आयोजन कर आम जनमानस को आपातकालीन परिस्थितियों जैसे युद्ध, आतंकी हमला या अन्य गंभीर संकट के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों, सुरक्षात्मक उपायों के प्रति जागरूक किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजने पर नागरिको को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए की गई गतिविधियां एवं बम फटने के पश्चात चपेट में आये नागरिकों को प्रशासन व मेडिकल टीम द्वारा तत्काल सहायता उपलब्ध कराई गई एवं फायर सर्विस द्वारा आग लगने पर बचाव के लिए जानकारी देते हुए आग को बुझाया गया।
Jaunpur News: पुलिस लाइन प्रांगण में वॉर टाइम मॉक ड्रिल का आयोजित | Naya Sabera Network

जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार की मॉक ड्रिल से न केवल पुलिसकर्मियों बल्कि जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों की तैयारियों का परीक्षण होता है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि आपातकालीन स्थिति में हम सभी किस प्रकार तालमेल बनाकर काम करेंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमारा उद्देश्य यह है कि जिले में किसी भी आपातकालीन स्थिति में सभी विभाग एकजुट होकर प्रभावी ढंग से कार्य कर सकें। आज की मॉक ड्रिल ने हमें हमारी तैयारियों का परीक्षण करने का मौका दिया।

Jaunpur News: पुलिस लाइन प्रांगण में वॉर टाइम मॉक ड्रिल का आयोजित | Naya Sabera Network

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्पेन्द्र सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल आलोक सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर परमानन्द कुशवाहा, सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह, जिला होमगार्ड कमान्डेन्ट ओपी सिंह, मेजर 98 बटालियन टीडी कालेज एनसीसी रजनीश सिंह, एडिशनल सीएमओ डा. राजीव कुमार, भूतपूर्व कैप्टन अजीत पाण्डेय, भूतपूर्व सैनिक संगठन डा. राजेश, जिला सैनिक पुर्नवास कल्याण अधिकारी दिग्विजय रावत, एफएसओ नागेश प्रसाद द्विवेदी, प्रतिसार निरीक्षक अनुपम सिंह, जौनपुर व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण द्वारा मॉक ड्रिल में प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: आतंकी ठिकानों पर हमला करके सेना ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि: दिनेश यादव फौजी | Naya Sabera Network

jaunpur-news-war-time-mock-drill-organized-police-line-premises

Jaunpur News: पुलिस लाइन प्रांगण में वॉर टाइम मॉक ड्रिल का आयोजित | Naya Sabera Network

Admissions Open – Session 2025-26 Mount Litera Zee School 📍 School Address Mount Litera Zee School, Jaunpur 📞 Contact 7311171181 7311171182 Naya Sabera Network
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें