Jaunpur News: टीडी कॉलेज में हुआ कैम्पस प्लेंसमेंट | Naya Sabera Network

Jaunpur News Campus placement happened in TD College Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय के कृषि संकाय में अमूल बनारस डेयरी वाराणसी ने कैंपस प्लेसमेंट किया। प्लेसमेंट के लिए संस्था से सुरेंद्र बहादुर सिंह (ओएसडी), कैलाश ओझा (महा प्रबंधक ऑपरेशन) ने विद्यार्थियों के चयन के लिए लिखित परीक्षा ली। इस दौरान 50 विद्यार्थियों का इंटरव्यू हुआ। कुल 180 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। 

Jaunpur News Campus placement happened in TD College Naya Sabera Network

चयन के उपरांत चयनित विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्राचार्य प्रो. राम आसरे सिंह ने शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यार्थियों को लगन से कार्य करने की नसीहत दी। इस दौरान पूर्व प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश सिंह एवं कृषि संकाय अध्यक्ष प्रो. रमेश सिंह भी मौजूद रहे। प्लेसमेंट सेल के संयोजक प्रो. मनोज कुमार सिंह, सदस्य डॉ. शुभम सिंह, श्री पार्थ प्रतीक मौजूद रहे तथा चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।

यह भी पढ़ें | UP News: ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से  दुनिया को नए मजबूत भारत की धमक दिखाई | Naya Sabera Network


Admissions Open – Session 2025-26 Mount Litera Zee School 📍 School Address Mount Litera Zee School, Jaunpur 📞 Contact 7311171181 7311171182 Naya Sabera Network
Ad

नया सबेरा का चैनल JOIN करें