UP News: ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दुनिया को नए मजबूत भारत की धमक दिखाई | Naya Sabera Network

UP News Through Operation Sindoor, the world was shown the power of a new and strong India Naya Sabera Network
निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 

Bareilly News:  बीजेपी के वरिष्ठ नेता हिमाचल—राजस्थान के पूर्व राज्यपाल रहे कलराज मिश्र ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से  दुनिया को नए मजबूत भारत की धमक दिखा दी है। साथ ही यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने भी स्पष्ट कर दिया कि पाकिस्तान मुद्दे पर भारत किसी भी देश की मध्यस्थता को नहीं स्वीकार करेगा। सीज फायर भी पाकिस्तान के आग्रह पर ही हुआ था। उन्होंने एक देश एक चुनाव को देश के विकास की जरूरत  बताया। सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता में कलराज मिश्रा ने कहा कि सरकार ने इस को ऑपरेशन सिंदूर का नाम इसलिए दिया क्योंकि यह कश्मीर के उस पहलगाम हमले का सटीक जवाब है जो पर्यटकों पर किया गया था। 

UP News Through Operation Sindoor, the world was shown the power of a new and strong India Naya Sabera Network

आज का नया भारत चुप बैठने वाला नहीं है वह हर मोर्चे पर मजबूत है । भारत की सेनाएं अब हर आतंकी घटना का जवाब उसी की भाषा में देने की ताकत रखती है। अभी आपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है। पर उसकी धमक से आज भी पाकिस्तान में अफरातफरी का माहौल है। अब भारत से विदेश भेजे जा रहे सर्वदलीय सांसद दल दुनिया को पाकिस्तान की हरकतों से अवगत कराएंगे। कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को उनकी योग्यता पर ही सांसद के दल में रखा गया है। कांग्रेस का अनर्गल प्रलाप देशवासियों को गुमराह नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि काशी मथुरा के मामले भी अदालत से हल होने की उन्हें आशा है। श्री कलराज मिश्रा ने कहा कि जातीय जनगणना का बीजेपी ने कभी विरोध नहीं किया था। 

यह भी पढ़ें | साइबर ठगी अपराधियों की अब खैर नहीं- अपराधियों को जल्दी पकड़ने के लिए केंद्र सरकार ने नई ई-ज़ीरो एफआईआर योजना शुरू की  | Naya Sabera Network

बीजेपी नेता कलराज मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत की सेनाको खुली छूट दे दी है। आज सेना पूरी तरह निर्णय लेने में सक्षम हैं। भारत का ऑपरेशन सिंदूर इस बात का प्रतीक है कि अब भारत में आतंकवाद के खिलाफ कोई भी घटना होने पर पाक में सख्त कार्रवाई करने को तैयार है। पाकिस्तान की छवि आज पूरी दुनिया में आतंकवाद को पनाह देने वाले देश की बन चुकी है। राजस्थान व हिमांचल के पूर्व राज्यपाल रहे कलराज मिश्र  का बरेली सर्किट हाउस में  बीजेपी नेताओं ने स्वागत किया। जिसमें प्रमुख रूप से कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, सांसद छत्रपाल गंगवार, आंवला जिला अध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, पंडित राम गोपाल मिश्रा, बंटी ठाकुर, डॉ विमल भारद्वाज, देवेंद्र जोशी, राजू उपाध्याय, ऋषभ शर्मा, रोहित ठाकुर समस्त कार्यकर्ता  मौजूद रहे।

*Admission Open - Session: 2025-26 | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Contact-9956972861, 9956973761  | Naya Savera Network* *Admission Open - Session: 2025-26 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761  | Naya Savera Network* Ad
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें