Jaunpur News: बिगनर्स कोर्स एवं स्काउटर एवं गाइडर कार्यशाला आयोजित | Naya Sabera Network

Jaunpur News Beginners Course and Scouter and Guide Workshop organized Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। तिलकधारी इंटर कॉलेज के मारकंडेय सिंह सभा कक्ष में बिगनर्स कोर्स एवं स्काउटर एवं गाइडर  कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य डॉक्टर रणजीत सिंह जिला मुख्य आयुक्त स्काउट एवं गाइड, एवं प्रधानाचार्य डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

तत्पश्चात स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर रणजीत सिंह ने युद्ध क्षेत्र में स्काउट, गाइड  की उपयोगिता को विस्तार पूर्वक समझाया और स्काउट गाइड की उत्पत्ति कहां से हुई इसके बारे में भी उन्होंने लोगों को बताया। कार्यशाला में राजेश प्रजापति सहायक प्रदेशिक संगठन कमिश्नर वाराणसी एवं विंध्याचल मंडल ने सभी स्काउट एवं गाइड को इतिहास एवं प्रगतिशील प्रशिक्षण पर बल दिया। प्रधानाचार्य डॉ आलोक सिंह जिला सचिव स्काउट एवं गाइड ने सभी विद्यालयों में स्काउटिंग को अनिवार्य रूप से करने पर बल दिया तथा विद्यालय के एनसीसी कैडेट की जमकर प्रशंसा की।

Jaunpur News Beginners Course and Scouter and Guide Workshop organized Naya Sabera Network

प्रधानाचार्य डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह जिला कमिश्नरस्काउट ने अपने उद्बोधन में कहा की स्काउट गाइड के प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से कराए जाएं, यदि विद्यार्थियों से स्काउट का शुल्क विद्यालय में लिया जाता है तो निश्चित रूप से प्रत्येक विद्यालय में सभी विद्यार्थियों को स्काउट गाइड का प्रशिक्षण दिया जाए इस संबंध में मैं स्काउट गाइड के जिला अध्यक्ष आदरणीय जिलाधिकारी महोदय से मिलकर जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य को एक आदेश जारी कराऊंगा।

Jaunpur News Beginners Course and Scouter and Guide Workshop organized Naya Sabera Network

उन्होंने कहा यदि किसी कार्यक्रम को करने में धन की कमी होती है तो जनपद के कोई भी स्काउटर, गाइडर एवं प्रशिक्षक मुझसे संपर्क कर सकता है,, मैं जिले को प्रदेश में बेहतर स्थान प्राप्त कराने हेतु सतत  प़यत्न करता रहूंगा। डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह के ओजपूर्ण भाषण से पूरा हाल गूंज उठा,,सभी लोगों ने स्काउट ताली के माध्यम से मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्य जी का स्वागत किया अंत में कार्यशाला मैं राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम समाप्त हुआ प्रधानाचार्य डॉक्टर सत्य प्रकाश ने आगत जनों का आभार व्यक्त किया कार्यशाला का संचालन जिला संगठन कमिश्नर राकेश मिश्रा ने किया, कार्यशाला में परीक्षा प्रभारी राजेश कुमार सिंह मीडिया प्रभारी बद्रीनाथ सिंह एनसीसी अधिकारी राकेश कुमार, कुंवर विभूति विक्रम सिंह, रमेश चंद्र सिंह अभिषेक कुमार सिंह राजीव  कुमार सिंह राजेश कुमार पाल डॉ मयंक शेखर झा, पारसनाथ, आशीष कुमार सिंह संजीव कुमार यादव राजेश कुमार यादव श्याम नारायण मौर्य, सुभाषचंद्र ,सुधीर कुमार ,डॉ मंजू सिंह, शुभम सिंह पुष्पा, अपर्णा मिश्रा,  सरिता सिंह,डॉक्टर रिता सिंह ,श्वेता सिंह ,नेहा सिंह एवं कुसुम उपस्थित थे

यह भी पढ़ें | UP News: प्रख्यात गेंदबाज मोहम्मद शमी से मुख्यमंत्री योगी ने की भेंट | Naya Sabera Network


Jaunpur News Beginners Course and Scouter and Guide Workshop organized Naya Sabera Network


Jaunpur News Beginners Course and Scouter and Guide Workshop organized Naya Sabera Network

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें