कड़ी मेहनत करें सफलता जरूर मिलेगी: न्यायमूर्ति सानप | Naya Sabera Network

work-hard-will-definitely-succeed-justice-sanap

नया सवेरा नेटवर्क

नाशिक। कड़ी मेहनत के बाद ही सफलता की गारंटी है, और मुझे विश्वास है कि मोडाले के छात्र निश्चित रूप से यह सफलता हासिल करेंगे। यदि हम विश्व के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं, तो हमें अवसर तलाशने होंगे और अपने बच्चों के लिए अवसर पैदा करना प्रत्येक व्यक्ति का काम है। उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति गोविंदराव सानप ने प्रत्येक विद्यार्थी से अपील की कि वे कड़ी मेहनत करें, सफलता अवश्य मिलेगी। मोडाले में महामानव भारतरत्न डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती के अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक सामग्री के वितरण समारोह में सानप मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। कार्यक्रम का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि मुंबई के सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी गणपत कोठारी (सीएमडी, कोठारी फैब्रिक्स) ने किया। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य गोरख बोडके विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि गणपत कोठारी ने अपने संबोधन में कहा कि यह मोडाले गांव वासियों की एकजुटता, जागरूकता तथा सामूहिक प्रयासों का ही परिणाम है कि यह आदर्श गांव के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर पाया है। उन्होंने कहा कि दृढ़संकल्प के साथ किया गया प्रयास अवश्य सफल होता है, यह यहां के लोगों ने कर दिखाया है। 


यह भी पढ़ें |  UP News: खड़ी रोडवेज बस में लगी आग, दमकल ने किया काबू | Naya Sabera Network

उन्होंने इस गांव के चहुंमुखी विकास तथा बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा कि न सिर्फ महाराष्ट्र, अपितु समूचे देश के गांवों को आदर्श मोडाले गांव से प्रेरणा लेनी चाहिए। बता दें कि आदर्श मोडाले गांव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों वर्ष 2018 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार, वर्ष 2019 में माझी वसुंधरा पुरस्कार, वर्ष 2024 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार तथा राष्ट्रीय संत गाडगे बाबा स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त हुआ है। आदर्श मोडाले गांव 100 प्रतिशत सौर ऊर्जा वाला गांव बन चुका है। यहां हैबिटेड कंपनी के सीएसआर फंड से 150 आवास परियोजनाएं प्रगति पर हैं, तथा हेमपैथी फाउंडेशन ने जिला परिषद स्कूल भवन का निर्माण पूरा किया है। 

work-hard-will-definitely-succeed-justice-sanap

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति गोविंदराव सानप, विशिष्ट अतिथि गणपत कोठारी, पूर्व जिला परिषद सदस्य गोरख बोडके के हाथों 5वीं से 10वीं कक्षा तक के छात्रों को शैक्षणिक सामग्री के साथ साइकिलें भी वितरित की गईं। इसके साथ ही बोडके ने क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिबा फुले अभ्यासिका में प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तकें वितरित कीं। विद्यार्थियों को 350 निःशुल्क गणवेश, 100 साइकिलें, मोबाइल टैब और निःशुल्क बूट सेट वितरित किए गए। छात्राओं के लिए 2 सेनेटरी पैड मशीनें, स्कूल के लिए 10 कंप्यूटर सेट, स्वच्छ पेयजल के लिए वाटर फिल्टर और वाटर कूलर, बेंच और ग्रामीणों के बैठने के लिए 12 बेंच वितरित की गईं। सरपंच शैला आहेर ने सभीअतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर  सामाजिक कार्यकर्ता अशोक आहेर, रघुनाथ महाराज बोडके, हरीश चव्हाण, एड गावते सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र और ग्रामीण उपस्थित थे। अतिथियों के परिचय के साथ ही संजय नागरे ने सभी का आभार व्यक्त किया।


*👨‍🚀 Gen-Next Space Heroine  at Mount Litera Zee School 🚌 📚 Admission Open NURSERY TO GRADES IX & XI 🟠 Science 🟠 Commerce 🟠 Humanities 🎒 ENROLL TODAY and 🎓 set you children on the path to brighter future 📲 7311171181, 7311171182 📍 Campus Location : Fatehganj, Jaunpur*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें