UP News: खड़ी रोडवेज बस में लगी आग, दमकल ने किया काबू | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
महोबा। बस स्टैंड में सवारियों के इंतजार में खड़ी रोडवेज बस में शुक्रवार काे अचानक आग लग गई। आग देख बस स्टैंड परिसर में मौजूद यात्रियों में घबरा गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। बस में सवारियां न हाेने से बड़ा हादसा टल गया। सीएफओ ने बताया कि आज जिला मुख्यालय स्थित रोडवेज बस स्टैंड में मुस्करा जाने वाली बस संख्या यूपी 95 टी 4678 में आग की सूचना मिली। माैके पर एक फायर टेंडर गाड़ी और कर्मी पहुंचे और उन्हाेंने लपटाें से घिरी बस की आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि बस में सवारियां नहीं थी। बस में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हाेने का अंदेशा जताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें | विश्व लिवर दिवस 19 अप्रैल 2025- संतुलित भोजन ही ताकतवर औषधि है | Naya Sabera Network
|