UP News: आधुनिक कानूनी क्षेत्र में तकनीकी और वैश्विक विषयों की समझ आवश्यक : डॉ. दक्षा शर्मा | Naya Sabera Network


UP News Understanding of technical and global issues is necessary in modern legal field Dr. Daksha Sharma Naya Sabera Network

भाषा केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं : डॉ. कुंवर शेखर गुप्ता

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। केंद्रीय विद्यालय इफको फूलपुर में तरुणोत्सव-2025 कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साउथ एशियन यूनिवर्सिटी, दिल्ली के विधि अध्ययन संकाय में सहायक प्रोफेसर डॉ. दक्षा शर्मा तथा यूनाइटेड विश्वविद्यालय, प्रयागराज के कला संकाय के अंग्रेजी साहित्य के सहायक प्रोफेसर डॉ. कुंवर शेखर गुप्ता प्रमुख वक्ता रहे। संगोष्ठी के प्रथम सत्र को ऑनलाइन माध्यम से संबोधित करते हुए डॉ. दक्षा शर्मा, दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय, विधि अध्ययन संकाय की सहायक प्रोफेसर ने विद्यार्थियों को विधि के क्षेत्र में उपलब्ध करियर विकल्पों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने वकालत, कॉर्पोरेट कानून, बौद्धिक संपदा अधिकार, साइबर कानून, अंतरराष्ट्रीय कानून और पर्यावरण कानून पर प्रकाश डाला। डॉ. शर्मा ने छात्रों को समझाया कि आधुनिक कानूनी क्षेत्र में तकनीकी और वैश्विक विषयों की समझ आवश्यक होती है।  

कोई भी व्यक्ति अधिक पढ़ने से बचने का करता है प्रयास : डॉ. गुप्ता

UP News Understanding of technical and global issues is necessary in modern legal field Dr. Daksha Sharma Naya Sabera Network

संगोष्ठी के द्वितीय सत्र का आयोजन ऑफलाइन किया गया। इस सत्र के प्रमुख वक्ता डॉ. कुंवर शेखर गुप्ता, सहायक प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग, यूनाइटेड यूनिवर्सिटी ने आधुनिक समय की आवश्यकताओं के अनुसार अंग्रेजी भाषा कौशल को कैसे सुधारा जाए एवं भाषा कौशल से व्यक्तित्व को कैसे निखारा जाए विषय पर व्याख्यान दिया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ. शेखर ने कहा कि आज के आधुनिक युग में कोई भी व्यक्ति अधिक पढ़ने से बचने का प्रयास करता है, इसलिए हमारा प्रयास होना चाहिए कि कम शब्दों में अपनी बात को स्पष्ट, सटीक और आत्मविश्वास के साथ व्यक्त करें। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जौनपुर के 10 मन्दिरों का होगा सुंदरीकरण, 745 लाख होंगे खर्च, देखिए सूची | Naya Sabera Network 

अंग्रेजी को दैनिक क्रियाकलापों में शामिल करें : डॉ. शेखर

उन्होंने बताया कि भाषा केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं है, बल्कि यह एक पुल की तरह कार्य करती है जो व्यक्ति को सफलता तक पहुँचाने में सहायक होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों एवं संस्मरणों के माध्यम से समझाने का प्रयास किया कि अंग्रेजी भाषा कौशल में दक्ष होने का एकमात्र तरीका यह है कि इसे अपने दैनिक क्रियाकलापों में शामिल करें। जितना अधिक भाषा के संपर्क में रहेंगे, उतनी ही शीघ्रता और सरलता से इस कौशल को विकसित कर सकते हैं। 

छात्रों ने वक्ताओं से किया संवाद

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने वक्ताओं से संवाद किया और अपने करियर संबंधी विचार साझा किए। अंत में प्रधानाचार्य श्री डी. डी. पाठक ने धन्यवाद ज्ञापित किया और अतिथियों का अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक श्री सचिन कुमार राय रहे तथा संचालन प्रेम दीपक मिश्रा ने किया। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Admissions Open – Session 2025-26 Mount Litera Zee School 📍 School Address Mount Litera Zee School, Jaunpur 📞 Contact 7311171181 7311171182 Naya Sabera Network
Ad

नया सबेरा का चैनल JOIN करें