Jaunpur News: जौनपुर के 10 मन्दिरों का होगा सुंदरीकरण, 745 लाख होंगे खर्च, देखिए सूची | Naya Sabera Network

temples-jaunpur-will-beautified-lakhs-will-spent-see-list

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। पर्यटन सूचना अधिकारी मीनाक्षी यादव ने बताया कि जनप्रतिनिधिगण तथा प्रशासन के सहयोग से प्रदेश सरकार द्वारा श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को आकर्षित किये जाने के उद्देश्य से उन्हें पर्यटक सुविधायें उपलब्ध कराये जाने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में पर्यटन विभाग द्वारा जनपद जौनपुर में 745 लाख की लागत की 10 परियोजनाएं स्वीकृत की गयी है। 

केराकत में श्री शिवालय मंदिर के सुंदरीकरण में खर्च होंगे 91.99 लाख

वर्ष 2024-25 में राज्य योजना के अंतर्गत जनपद में ग्रामसभा बेहड़ा, विकास खण्ड केराकत में 91.99 लाख रुपए की लागत से श्री शिवालय मंदिर का पर्यटन विकास, 106.51 लाख रुपए की लागत से बड़े हनुमान मंदिर रासमण्डल निकट सिपाह का पर्यटन विकास, तहसील मड़ियाहूं में रू. 100.57 लाख की लागत से स्वयंभू स्वप्रकट्य प्राचीन शिव जी मन्दिर (शिवाला) का पर्यटन विकास, 97.16 लाख रुपए की लागत से सई नदी के किनारे प्राचीन नागेश्वरधाम मन्दिर का पर्यटन विकास, ग्रामसभा निभापुर, विकासखण्ड मुंगराबादशाहपुर में 100.10 लाख रुपए की लागत से पियरी देवी धाम का पर्यटन विकास का कार्य कराये जाने की योजनाएं स्वीकृत की गई हैं, इसके साथ ही जिला योजना के अंतर्गत विकास खण्ड खुटहन के ग्राम पोटरही में 49.97 लाख रुपए की लागत से शिव मंदिर का जीर्णोद्धार एवं पर्यटन विकास का कार्य कराये जाने की योजना स्वीकृत की गई है।

मानीकला में काली मां के मंदिर के सुंदरीकरण में खर्च होंगे 49.97 लाख

मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के अंतर्गत जनपद के ग्रामसभा मानीकला में 49.97 लाख रुपए की लागत से काली मां मन्दिर का जीर्णोद्धार एवं पर्यटन विकास कार्य, 49.56 लाख रुपए की लागत से कुत्तुपुर चौराहे पर मां दुर्गा मन्दिर का जीर्णोद्धार एवं पर्यटन विकास कार्य, 49.81 लाख रुपए की लागत से मनेछा में राम जानकी मंदिर का जीर्णोद्धार एवं पर्यटन विकास कार्य तथा 49.36 लाख रुपए की लागत से भदैनी में शिव मन्दिर का जीर्णोद्धार एवं पर्यटन विकास कार्य कराये जाने की योजनाएं स्वीकृत की गयी हैं। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर प्रदेश में पर्यटन की अवस्थापना सुविधाओं में विकास के साथ-साथ पर्यटकों के आवागमन में बढ़ोत्तरी होगी। इन योजनाओं को ससमय पूर्ण करने हेतु उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट्स कार्पोरेशन लिमिटेड को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर तेजी से पूर्ण करें सेतु निर्माण का कार्य : डीएम  | Naya Sabera Network

Jaunpur News: मेडिकल कॉलेज का अवशेष कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करें : डॉ. दिनेश चंद्र | Naya Sabera Network

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें