Jaunpur News: मेडिकल कॉलेज का अवशेष कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करें : डॉ. दिनेश चंद्र | Naya Sabera Network
मेडिकल कॉलेज का डीएम ने किया औचक निरीक्षण
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के द्वारा उमानाथ सिंह स्वायत्तशासी मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण किया गया। ओपीडी वार्ड के निरीक्षण के दौरान डीएम के द्वारा चिकित्सकों से मरीजों के इलाज तथा इस समय किस रोग के मरीज अधिक आ रहे है, इसके संबंध में जानकारी ली गई। डीएम के द्वारा मरीजों के लिए भर्ती वार्ड में सभी मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण कराने की तैयारी के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए अवशेष कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सादगी, त्याग, और सेवा के प्रतीक हैं भगवान परशुराम : ज्ञान प्रकाश सिंह | Naya Sabera Network
जिलाधिकारी के द्वारा मरीजों से संवाद करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं का फीड बैक प्राप्त किया गया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि बाहर की दवाई नहीं लिखी जाए। जिलाधिकारी ने चिकित्सकों सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित किया कि गम्भीरता पूर्वक कार्य करते हुए मरीजों का इलाज किया जाए, जिससे मरीजों को स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाएं प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर से निर्माण कार्य से सम्बन्धित जानकारी ली और निर्देशित किया कि अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, प्राचार्य मेडिकल कालेज रुचिरा सेठी, सीएमएस जाफरी, डा. विनोद, डा. सरोज, डॉ. कर्नल पटेल सहित अन्य उपस्थित रहें।