Jaunpur News: श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर तेजी से पूर्ण करें सेतु निर्माण का कार्य : डीएम | Naya Sabera Network
गोमती नदी पर बन रहे निर्माणाधीन सेतु का डीएम ने किया निरीक्षण
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र के द्वारा जनपद जौनपुर में गोमती नदी पर प्यारेपुर से अलीगंज बाजार के निकट कलीचाबाद मार्ग पर सेतु, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग व सुरक्षात्मक कार्य के निर्माण के लिए कार्यस्थल का औचक निरीक्षण किया गया। उक्त सेतु की लम्बाई 211.88 मीटर, कुल लागत लगभग 2993.31 लाख रुए, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग सहित है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मेडिकल कॉलेज का अवशेष कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करें : डॉ. दिनेश चंद्र | Naya Sabera Network
जिलाधिकारी द्वारा उ.प्र. राज्य सेतु निगम लिमिटेड, सेतु निर्माण इकाई जौनपुर के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्य को श्रमिकों की संख्या को बढ़ाते हुए तीव्रगति से निर्धारित लक्षित समयावधि (माह जून 2025) में गुणवत्तापूर्ण कार्य को सम्पादित कराया जाय तथा स्थानीय गांवों के लोगों की जल निकासी की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य कराया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि इस सेतु के बन जाने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। इस अवसर पर डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर जेपी गुप्ता, सेतु निगम के कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।