UP News: घरेलू कलह से तंग आकर सफाईकर्मी ने की आत्महत्या | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तेलीबाग पुलिस चौकी क्षेत्र में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मौहारी बाग निवासी 25 वर्षीय अंकित कश्यप ने घरेलू विवादों से परेशान होकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह नगर निगम में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अंकित का अपनी पत्नी माही से कुछ समय से विवाद चल रहा था, जिस कारण वह अपने मायके में रह रही थी।
अंकित के परिवार में पिता बिरजू, चार बहनें और एक छोटा भाई है। घटना के वक्त सभी परिजन एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने बाहर गए हुए थे। घर में अकेला होने के चलते युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया। रविवार सुबह लगभग 6 से 7 बजे के बीच पड़ोसी ने दरवाजा बंद देखकर झांका तो अंकित को दुपट्टे से लटकता पाया। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
यह भी पढ़ें | Earth Day: हमारे ग्रह को स्वस्थ बनाने के लिए प्राचीन ज्ञान से फिर से जुड़ना जरूरी: दीपिका मिश्रा | Naya Sabera Network
पीजीआई थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है। आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कलह को ही प्राथमिक कारण माना जा रहा है, हालांकि सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है। अंकित की आत्महत्या एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि घरेलू तनाव किस हद तक व्यक्ति को तोड़ सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता और परिवार में संवाद की कमी, ऐसे मामलों को जन्म देती है। जरूरत है कि समाज और परिवार दोनों स्तरों पर संवेदनशीलता और सहयोग बढ़ाया जाए।
![]() |
विज्ञापन |