UP News: बारिश से जनहानि होने पर राहत राशि का तत्काल हो वितरण: सीएम योगी | Naya Sabera Network

news-case-loss-life-due-rain-relief-amount-distributed-immediately-cm-yogi
नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि को लेकर जिलों में अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नजर रखें। आकाशीय बिजली, आंधी तूफान, बारिश जैसी आपदा से जनहानि और पशु हानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें। 

यह भी पढ़ें | UP News: घरेलू कलह से तंग आकर सफाईकर्मी ने की आत्महत्या | Naya Sabera Network

वहीं दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारी ने सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें। जिससे इस सम्बन्ध में अग्रेत्तर कार्यवाही करायी जा सके। मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि जलजमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए। सभी जनपदों के अधिकारी इस महत्वपूर्ण विषय को ध्यान रखें।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें