नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति बागपत की 16वीं अर्धवार्षिक बैठक का हुआ आयोजन | Naya Sabera Network


बागपत में हिंदी को मिला सम्मान, राजभाषा शिल्ड से नवाजे गए संस्थान

डिजिटल युग में हिंदी हो रही सरल, खूब करे प्रयोग: अजय कुमार चौधरी

बागपत में हिंदी राजभाषा के प्रचार-प्रसार को मिला नया आयाम: नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 16वीं बैठक में ‘हिंदी सेतु’ ऐप हुआ लॉन्च

नया सवेरा नेटवर्क

बागपत। हिंदी को सरकारी कार्यों की भाषा बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बागपत की 16वीं अर्धवार्षिक बैठक का आयोजन सोमवार को चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य संस्थान के सभागार में किया गया। यह बैठक गृह मंत्रालय, भारत सरकार के राजभाषा विभाग के निर्देशानुसार केंद्र सरकार के विभागों एवं संस्थानों में राजभाषा हिंदी के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा एवं सुदृढ़ीकरण हेतु आयोजित की गई थी।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय से सहायक निदेशक कार्यान्वयन अजय कुमार चौधरी, समिति अध्यक्ष प्रतीक श्रीवास्तव और संस्थान के संयुक्त आयुक्त डॉ. संदीप कुमार सिंह ने सहभागिता की। हिंदी गान की मधुर प्रस्तुति ने माहौल को राष्ट्रभाषा प्रेम से ओतप्रोत कर दिया, और अतिथियों का स्वागत पौधा भेंट से किया गया।

बैठक के दौरान बागपत जिले के अंतर्गत कार्यरत केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों, बैंकों एवं संस्थानों में पिछले छह महीनों में हिंदी के उपयोग की स्थिति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर समिति की पत्रिका 'कालिंदी धारा' का विमोचन भी किया गया, जिसमें हिंदी में हो रहे रचनात्मक कार्यों और उपलब्धियों को संकलित किया गया है।

हिंदी के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उत्कृष्ट योगदान देने वाले संस्थानों को राजभाषा शिल्ड पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यालय श्रेणी में चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य संस्थान को प्रथम पुरस्कार, नेहरू युवा केंद्र बागपत को द्वितीय पुरस्कार, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय चांदीनगर को तृतीय पुरस्कार तथा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय को प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त हुआ। वहीं बैंकिंग श्रेणी में बैंक ऑफ बड़ौदा को प्रथम, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को द्वितीय, भारतीय स्टेट बैंक को तृतीय और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय से सहायक निदेशक कार्यान्वयन अजय कुमार चौधरी ने ‘हिंदी सेतु’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया। यह ऐप हिंदी भाषा में सरकारी कामकाज के लिए उपयोगी संसाधनों को एक क्लिक पर उपलब्ध कराता है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी का अधिकाधिक उपयोग करना हमारा संवैधानिक दायित्व है। बागपत क्षेत्र में हिंदी के माध्यम से लोगों तक योजनाओं और सेवाओं को सरलता से पहुँचाया जा सकता है, इसलिए सभी कार्यालय इसे प्राथमिकता दें।

संस्थान के संयुक्त आयुक्त डॉ. संदीप कुमार सिंह ने कार्यालयीन कार्यों में हिंदी के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की और संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। समिति अध्यक्ष प्रतीक श्रीवास्तव ने कहा कि हिंदी जनभाषा है और डिजिटल युग में इसकी पहुंच और प्रभाव दोनों ही बढ़े हैं, जिससे यह जन-जन तक सरलता से पहुँचाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें |  UP News: मुठभेड़ में इनामी आराेपित गिरफ्तार, गोली लगी | Naya Sabera Network

समिति सचिव एवं केनरा बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक अभय नाथ मिश्र ने बताया कि राजभाषा के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु उपसमिति गठित कर तिमाही आधार पर बैठकें आयोजित की जा रही हैं। वर्तमान में समिति से 22 कार्यालय जुड़ चुके हैं। उन्होंने सदस्य कार्यालयों से सुझाव आमंत्रित किए, जिससे समिति की कार्यप्रणाली और अधिक मजबूत एवं प्रभावशाली बन सके।

कार्यक्रम का समापन संस्थान के सहायक आयुक्त डॉ. विकास गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजन में योगदान देने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया। यह बैठक न केवल हिंदी भाषा के महत्व को रेखांकित करने वाला आयोजन बना, बल्कि यह भी सिद्ध किया कि तकनीक और भाषा का समन्वय कर देश को भाषाई रूप से और अधिक समृद्ध किया जा सकता है। हिंदी सेतु एप विकसित करने एवं कालिंदी धारा पत्रिका के संपादन एवं तकनीकी सहयोग के लिए युवा अमन कुमार को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया गया।


Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें