UP News: मुठभेड़ में इनामी आराेपित गिरफ्तार, गोली लगी | Naya Sabera Network

avpnews24, jaunpur top news, jaunpur news, jaunpur news portal, aapkiummid

नया सवेरा नेटवर्क

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद थाना पुलिस ने रविवार देर रात चोरी, नकबजनी में वांछित 15 हजार रुपये के इनामी आराेपित काे मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल इनामी आराेपित काे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने साेमवार काे बताया कि चिताबली निवासी हिमांशू पुत्र रामौतार ने थाना शिकोहाबाद पर 23 अक्टूबर 2024 को अज्ञात पर मोबाइल चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज कर विवेचना के दौरान आकाश, सीपू, विष्णु व मोनू के नाम प्रकाश में आये थे। अभियुक्तगण सीपू, विष्णु एवं मोनू को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।


यह भी पढ़ें | Jaunpur News: टीबी उन्मूलन जागरूकता के लिए लायन्स क्लब ने खेला मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच | Naya Sabera Network

इस केस में अभियुक्त आकाश लगभग छह माह से वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। एएसपी ने बताया कि शिकोहाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बीती रात पुलिस टीम के साथ गश्त के दाैरान मिली सूचना के आधार पर 15 हजार रुपये का इनामी अभियुक्त आकाश घेराबंदी कर नौशहरा पुल के पास हाईवे के पास घेर लिया। पुलिस टीम काे देख आराेपित ने जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस की जबावी कार्रवाई में इनामी आकाश के पैर में गोली जा लगी और वाे घायल हाे गया। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस एवं एक खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें