Entertainment News: सुगम सिंह और पूजा सिंह का सैड सांग Nazri Se Gir Gailu रिलीज | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
Entertainment News: प्यार मोहब्बत दिल की बातें जब होती हैं तो उसके साथ-साथ गम और बेवफाई भी जुड़ ही जाता है। इसी पर आधारित भोजपुरी सैड सांग 'नजरी से गिर गईलू' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक लेकर आडियंस के बीच आई है। इस गीत में गम भरे मूड में सिंगर सुगम सिंह ने गाया है। इस गाने में एक्ट्रेस पूजा सिंह ने मंत्रमुग्ध कर देने वाला परफॉर्मेंस किया है। उनका हर एक स्टेप दर्शकों का हार्ट टच करता है। इस गाने में एक्टर और एक्ट्रेस की जोड़ी व केमेस्ट्री बहुत शानदार लग रही। इस गाने का फिल्मांकन काबिले तारीफ है, जोकि देखते ही बन रहा है। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
इसके वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस पूजा सिंह किसी से प्यार करती है मगर कुछ गलतफहमियां से प्यार में दरार पड़ जाती है। इस पर उसके प्रेमी का दिल टूट जाता है और अपना गम बयां करते हुए कहता है कि... 'मुस्कान खतम कईलू, अरमान खतम कईलू , एक पल में तोड़ के दिल, सब जान खतम कईलू, छन भर के खुशी खातिर, भरि अंखिया में नीर गईलू, जहिया वादा से फिर गईलू, तहिये नजरी से गिर गईलू...'
इस गाने को लेकर एक्ट्रेस पूजा सिंह ने कहा कि 'वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से मेरा सैड सांग रिलीज हुआ है, जिसे लेकर मैं बहुत खुश हूँ।यह सांग मेरे दिल के बहुत करीब है। इसमें परफॉर्म करके मुझे बहुत अच्छा लगा। इस सांग को अपना प्यार देने के लिए सभी ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।'वहीं सिंगर सुगम सिंह ने कहा कि 'मेरा गाया हुआ यह सांग रत्नाकर कुमार सर ने अपनी म्यूजिक कंपनी से रिलीज किया है, जोकि मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। यह एक अलग कॉन्सेप्ट पर सांग बनाया गया है। इसकी शूटिंग भी बहुत अच्छी की गई है। इस पसंद करने के लिए सभी श्रोताओं को तहेदिल से धन्यवाद देता हूं।'
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जौनपुर में खुला ऐसा सेंटर जहां बच्चे, युवा, बुजुर्ग ले सकते हैं एडमिशन, पढ़िए पूरी खबर | Naya Sabera Network
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत सैड सांग 'नजरी से गिर गईलू' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर सुगम सिंह ने दर्द भरी आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस पूजा सिंह ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी, दुर्गेश भट्ट ने लिखा है, जबकि संगीतकार साजन मिश्रा ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
![]() |
विज्ञापन |