National: काव्यसृजन के संस्थापक अध्यक्ष का मनाया गया जन्मदिन | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय संस्था काव्यसृजन न्यास के संस्थापक अध्यक्ष पं.जमदग्निपुरी का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दिल्ली इकाई के अध्यक्ष पंकज तिवारी जी ने अपने सहयोगी संजीव घोष "नीर"के साथ मिलकर आनलाईन गूगल मीट पर स्वत: संचालन करते हुए बहुत ही मनभावन काव्यगोष्ठी का आयोजन सनातन धर्म गुरू आ.अर्जुनधर द्विवेजी जी की अध्यक्षता में किया|सरस्वती वंदना कर लक्ष्मी यादव "ओजस्विनी" ने आयोजन की शुरुआत की|
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जौनपुर में खुला ऐसा सेंटर जहां बच्चे, युवा, बुजुर्ग ले सकते हैं एडमिशन, पढ़िए पूरी खबर | Naya Sabera Network
आयोजन को देश के कोने कोने से जुड़े कवि अवनीश दीक्षित"दिव्य",माताप्रसाद शर्मा,"आत्मिक"श्रीधर मिश्र,पंकज तिवारी,संजीव घोष""नीर",प्रा.अंजनी द्विवेदी "अनमोल"सदाशिव चतुर्वेदी"मधुकर"लालबहादुर यादव"कमल"अर्जुनधर द्विवेदी,विनय शर्मा"दीप",लक्ष्मी यादव"ओजस्विनी",डॉ नीलिमा पाण्डेय,इंदू मिश्रा,दीपक यादव,सौरभ दत्ता"जयंत"सावले मिश्र"कोमल",शिवनारायण यादव,संदीप कुमार,ओमप्रकाश तिवारी,व पूजा राज आदि अपनी सशक्त ओज पूर्ण भक्ति रस से परिपूर्ण रचनाओं से ऊँचाई प्रदान की|सभी ने पं.जमदग्निपुरी के उज्जवल भविष्य व मंगलमय जीवन की कामना करते हुए शुकामना व आशीष प्रदान किया|आनलाईन पटल पर जुटकर सभी ने आज के दिन को अनमोल व अविष्मरणीय बना दिया|आज दिन भर फेशबुक ह्वाटसैप पटल पर बधाइयों शुभकामना व आशीष का ताँता लगा रहा| इस आनंदमयी शाम की सराहना करते हुए आयोजन अध्यक्ष आ.अर्जुनधर द्विवेदी जी ने सभी कवियों की सुन्दर व संक्षित विवेचना करते आशीष प्रदान किए|अंत में संस्था के राष्ट्रीय सचिच प्रा.अंजनी द्विवेदी"अनमोल"जी ने सभी का आभार प्रकट किया|
![]() | |
|