UP News: एसटीएफ ने केकेसी के असिस्टेंट प्रोफेसर को किया गिरफ्तार | Naya Sabera Network
प्रोफेसर की परीक्षा पास कराने के नाम पर ठगी का आरोप
खुद को बताता था शिक्षा आयोग का अधिकारी
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले केकेसी के असिस्टेंट प्रोफेसर विपिन यादव को सोमवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी विपिन कुमार यादव अपना नाम बदलकर परीक्षा में बैठने वालों से संपर्क करता था। खुद को शिक्षा आयोग का अधिकारी बताया था। अनल यादव के नाम पर आधार कार्ड बनवा रखा था।
यह भी पढ़ें | UP News: डीसीपी पूर्वी ने किया डबल मर्डर का खुलासा | Naya Sabera Network
एसटीएफ के मुताबिक, विपिन यादव को चिनहट मल्हौर रोड के पास से सोमवार तड़के पकड़ा गया। जौनपुर के गुंगराबाबद शाहपुर निवासी विपिन यादव लखनऊ के गोमती इन्क्लेव अवध विहार योजना में रह रहा था। उसके पास से एक लाख रुपए, 41 एडमिट कार्ड और दो मोबाइल बरामद हुए हैं।
पूछताछ में उसने बताया कि उसका 2022 में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ था। यहां केकेसी में पढ़ाता था। असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में लोगों को पास कराने के नाम पर 30 से 35 लाख रुपए लेता था। इसके लिए पढ़े-लिखे लड़कों को फंसाता था। उनका फार्म भरवाता था। उसके बाद अभ्यर्थियों से पैसे और उनका एडमिट कार्ड लेता था।
![]() |
Ad |