Jaunpur News: पहलगाम आतंकी हमले की धर्म गुरुओं ने की निंदा | Naya Sabera Network

Jaunpur News Religious leaders condemn Pahalgam terrorist attack Naya Sabera Network

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की किया मांग

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से पूरा देश आक्रोशित है। मंगलवार को आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए 26 लोगों को शहीद मौत के घाट उतार दिया। दिल दहला देने वाले इस आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को बेगमगंज स्थित जामिया इमाम जाफर सादिक़ में धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए और घायलों की सलामती के लिए दुआ और इस घटना में शामिल लोगों के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई की मांग की गई।

यह भी पढ़ें |  Jaunpur News: पाक के कब्जे वाले पीओके को भारत में शामिल किया जाए | Naya Sabera Network

हम सख़्त लफ़्ज़ों में निंदा करते हैं

इस मौके पर धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की हम सख़्त लफ़्ज़ों में निंदा करते हैं और जो लोग मारे गए हैं उनके परिजनों से हमदर्दी का इजहार करते हैं साथ ही घायलों को जल्दी स्वस्थ होने के लिए दुआ करते हैं। उन्होंने कश्मीर की अवाम से अपील करते हुए कहा कि अमन और शांति बनाए रखें और आतंकवाद को खत्म करने में मदद करें, इसके साथ ही पर्यटकों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। मौलाना ने केंद्र सरकार से भी अपील की है कि हमले के जिम्मेदार लोगों को खासकर पाकिस्तान को ऐसी सज़ा दिया जाए ताकि आने वाली उनकी नस्ले याद रखे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस मौके पर मौलाना अम्बर अब्बास खान, मौलाना शाजान ज़ैदी, मौलाना ज़ियाफ़्त हुसैन, शम्सुल हसन, सादिक़ रिज़वी, आक़िफ़ हुसैनी आदि मौजूद रहे।

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें