Jaunpur News: पत्रकार कुँवर यशवंत सिंह का निधन | Naya Sabera Network

Jaunpur News journalist Kunwar Yashwant Singh passes away Naya Sabera Network

परिजन व क्षेत्र में शोक का माहौल

नया सवेरा नेटवर्क

खेतासराय, जौनपुर। जिले के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. कुँवर यशवंत सिंह का बुधवार की प्रातः निधन हो गया। उन्होंने अपने पैतृक गांव पोरईखुर्द में अंतिम सांस ली। वह क़रीब अस्सी वर्ष के थे। निधन की ख़बर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया। बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और राजनीतिक दलों ने आवास पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की। पिछले काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। वह विकास खण्ड सोंधी में 1974 से 1984 तक नायब ब्लॉक प्रमुख रहे। कई शिक्षण संस्थानों में संस्थापक सदस्य के अलावा श्रमजीवी पत्रकार संघ के संरक्षक भी रहे। उनका अंतिम संस्कार देर शाम खुटहन के पिलकिछा घाट पर किया गया। मुखाग्नि बड़े बेटे अजय सिंह ने दिया। उन्होंने अपने पीछे 2 बेटे और एक पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ दिया। 

यह भी पढ़ें |  Jaunpur News: पहलगाम आतंकी हमले की धर्म गुरुओं ने की निंदा  | Naya Sabera Network

निधन की खबर लगते ही काफी संख्या में क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक, पत्रकार व जनप्रतिनिधि आवास पहुँचकर शोक व्यक्त किया। शोक व्यक्त करने वाले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख ईश नारायण यादव, पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव, प्रधान इस्रायल, कृपा शंकर राजभर, इंद्रेश राजभर, मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह, अनिल कुमार उपाध्याय समेत दर्जनों लोगों ने शोक व्यक्त किया। उधर पत्रकारों ने नगर में शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार राममूर्ति यादव, इंद्रजीत सिंह मौर्य, यूसुफ खान, आनंद सिंह, सय्यद तारिक़, अज़ीम सिद्दीकी, बाबा सिंह, हाजी जियाउद्दीन, श्याम चन्द्र यादव, विवेक श्रीवास्तव, सुरेश प्रजापति, मो. फ़हीम, राकेश शर्मा, मो अरशद, अजय श्रीवास्तव, जीशान सिद्दीकी, औरंगजेब समेत अन्य लोग शामिल रहे।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें