Mumbai News: शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा राहुल एजुकेशन: मधुकर पांडे | Naya Sabera Network

mumbai-news-rahul-education-excellent-work-field-education-madhukar-pandey
नया सवेरा नेटवर्क

भायंदर। शिक्षा के क्षेत्र में राहुल एजुकेशन उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। श्री एल आर तिवारी डिग्री कॉलेज मीरा रोड के सेमिनार हॉल में आयोजित चौथे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए मीरा भायंदर वसई विरार के पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मीरा रोड की एक विशिष्ट पहचान बन चुकी है, जिसका सारा श्रेय राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी को जाता है। शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और धार्मिक क्षेत्र में भी इनका अभूतपूर्व योगदान है। 

यह भी पढ़ें |  Thane News: भाजपा मंडल अध्यक्ष नियुक्त हुए कृष्णा यादव  | Naya Sabera Network

उन्होंने कहा कि इनके किसी भी कार्यक्रम में जाने पर पारिवारिक प्रेम की अनुभूति होती है। समारोह  में सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित लोगों में उद्योगपति भगवान गवई, आईआरएस अधिकारी मोहन राठौड़, फिक्की की उपाध्यक्ष सीमा सरोज का समावेश रहा। 

mumbai-news-rahul-education-excellent-work-field-education-madhukar-pandey

लल्लन तिवारी के अलावा राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी, सह सचिव कृष्णा तिवारी, सीओओ उत्सव तिवारी भी विशेष रूप से समारोह में उपस्थित रहे। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संजय मिश्रा ने स्वागत भाषण किया। परीक्षा समन्वयक डॉ सई सावंत ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर राहुल एजुकेशन के डायरेक्टर डॉ मयूर दुबे, लॉ कॉलेज की प्रिंसिपल एडवोकेट श्वेता चतुर्वेदी, राहुल कॉलेज आफ एजुकेशन के प्रिंसिपल डॉ फ्रांसिस वैद्य समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें