Jaunpur News: वर्तमान का परिश्रम भविष्य की सफलता का आधार : प्रो. रामआसरे | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। टीडी कॉलेज जौनपुर में पंच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रामआसरे सिंह ने कहा कि वर्तमान का परिश्रम भविष्य का आधार है और रोवर्स रेंजर्स स्काउट गाइड निरंतर क्रियाशील रहे और कौशलों का विकास करते रहें। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुधांशु सिन्हा ने विभाग की विविध उपलब्धियां से अवगत कराते हुए पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स की विविध पहलुओं के बारे में अवगत कराया। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के रोवर रेंजर्स कमिश्नर प्रोफेसर अजय कुमार दुबे ने कहा कि स्काउट गाइड का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और विद्यार्थियों के चरित्र, स्वास्थ्य, कौशल विकास के साथ सेवा की भावना के विकास द्वारा एक योग्य नागरिक बनाना है। प्रो. रीता सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड समाज एवं राष्ट्र के प्रति जागरूक बनाना है। इस अवसर पर प्रो. श्रद्धा सिंह, डॉ. अरविंद कुमार सिंह, डॉ. प्रशांत कुमार पांडेय, डॉ. सीमांत राय, डॉ. वैभव सिंह, डॉ. सुलेखा सिंह आदि उपस्थित रहे। प्रशिक्षक राकेश कुमार मिश्रा, नितेश प्रजापति एवं खुशबू ने मार्च पास्ट, गांठबंधन, किम्स गेम, नाट्य और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान किया। स्काउट और गाइड ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। आभार डॉ. वैभव सिंह ने किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शिक्षा की बच्चों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका : बीएसए | Naya Sabera Network
|