Jaunpur News: अगलगी की घटना से वृद्ध दम्पति की गई जान | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। तेजीबाजार थाना क्षेत्र के बनगवा गांव में बुधवार सुबह शॉर्ट-सर्किट से छप्पर में आग लगने से वृद्ध दम्पत्ति की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी 73 वर्षीय साधु गौतम अपने छप्पर में 70 वर्षीय पत्नी शोभावती के साथ लेटे हुए थे। पड़ोसी अमृत लाल के घर से आग की लपट निकल कर साधु के छप्पर में पकड़ लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: वर्तमान का परिश्रम भविष्य की सफलता का आधार : प्रो. रामआसरे | Naya Sabera Network
छप्पर में लेटे शोभावती और साधु गौतम आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए। ग्रामीणों को द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया गया। वृद्ध होने की वजह से साधू की पत्नी निकल नहीं पाई, बचाने की कोशिश में साधु भी बुरी तरह झुलस गए, परिजन साधु को जिला अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। साधु गौतम के एक पुत्र प्यारेलाल है जो मजदूरी करते हैं और इस समय बीमार है। बातचीत में बताया कि घर में रखा 5 कुंतल गेहूं, एक पंखा, एक पालतू खरगोश एवं गृहस्थी का सामान जल गया।
![]() |
Ad |