Mumbai News: श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में काव्यसंध्या व सम्मान समारोह | Naya Sabera Network

Mumbai News Poetry evening and felicitation ceremony on the occasion of Shri Ram Navami Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। रा.सा.सा.व सांस्कृतिक संस्था काव्यसृजन की 145वीं मासिक काव्यगोष्ठी प्रभु श्रीराम जी को समर्पित रही|प्रभु श्रीराम जी के जन्मदिन के पावन अवसर पर भव्य काव्य संध्या का आयोजन ऐरो एकाडमी सफेदपुल साकीनाका मुम्बई में आ.सदाशिव चतुर्वेदी जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई|संचालन "आत्मिक"श्रीधर मिश्र जी ने किया|मुख्य अतिथि सौ.पूजा अलापुरिया जी की गरिमामय उपस्थिति में महाराष्ट्र हिन्दी साहित्य संस्थान द्वारा पुरस्कृत सौ.रीता कुशवाहा जी व सौ.पूजा अलापुरिया जी का संस्था ने शाल श्रीफल पुष्पगुच्छ से सम्मान किया|

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जौनपुर का यह यदुवंशी बना मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव, गांव में हर्ष | Naya Sabera Network 

       संध्या को अपनी सुमधुर सुव्यवस्थित व सशक्त छंद बद्ध रचनाओं से कवि लालबहादुर यादव"कमल",गुरुप्रसाद गुप्त,रीता कुशवाहा,पूजा अलापुरिया,लक्ष्मी यादव"ओजस्विनी",सजनलाल यादव,प्रा.अंजनी कुमार द्विवेदी"अनमोल",ओमप्रकाश तिवारी,"आत्मिक"श्रीधर मिश्र,सदाशिव चतुर्वेदी"मधुकर" जी ने सुगंधित बनाया|सभी ने अपनी बहु आयामी काव्य वर्षा कर उपस्थिति श्रोताओं को सराबोर कर दिया|

       अध्यक्षीय उद्वोधन में आ.सदाशिव चतुर्वेदी जी ने सभी की रचनाओं की विस्तृत समीक्षा की और आयोजन की सराहना व काव्यसृजन द्वारा किये जा रहे सामाजिक साहित्यक व सांस्कृतिक कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की|मुख्य अतिथि सौ.पूजा अलापुरिया ने कहा कि काव्यसृजन की चर्चा जैसी सुनी थी उससे बढ़कर पाया और देखा|अंत में कोषाध्यक्ष लालबहादुर यादव जी ने सभी का आभार प्रकट किया|राष्ट्र गान जन गण मन के उपरांत आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ|

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें