Jaunpur News: जौनपुर का यह यदुवंशी बना मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव, गांव में हर्ष | Naya Sabera Network

Jaunpur News: This Yadav from Jaunpur became the Chief Secretary of the Chief Minister, there is joy in the village | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। शीराजे हिंद की धरती पर प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यहां की प्रतिभा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी डंका बजाती है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है यहां की धरती के लाल ने। जौनपुर जिले के नौपेड़वा बेलापार गांव के मूल निवासी सेवानिवृत्त कर्नल भगवती प्रसाद यादव के सुपुत्र गौरव यादव ने। उनके इस उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी का माहौल है। आपको बता दें कि पंजाब कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अफसर गौरव यादव को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपना प्रधान सचिव नियुक्त किया है। गौरतलब हो कि गौरव यादव इससे पूर्व भी कई अहम पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वर्तमान में वह पंजाब पुलिस के मॉडर्ननाइजेशन विंग का कार्यभार संभाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: रामनवमी पर निकली ऐतिहासिक शोभायात्रा | Naya Sabera Network

नौपेड़वा बेलापार गांव में खुशी का माहौल

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव पद पर नियुक्ति की खबर मिलते गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। गौरव यादव के चाचा आदित्य नारायण यादव जो कि गांव में ही रहते हैं उन्होंने बताया कि गौरव के पिता सेवानिवृत्त कर्नल हैं। इस समय वह लखनऊ में रहते हैं। गौरव की शिक्षा-दीक्षा के संबंध में उन्होंने बताया कि पंजाब कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अफसर गौरव यादव ने कानपुर, लखनऊ और दिल्ली से पढ़ाई पूरी की है। फिलहाल गौरव यादव की नियुक्ति से गांव नौपेड़वा बेलापार में खुशी का माहौल है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग से पहले ही बीटीसी का अपहरण | Naya Sabera Network

खुद भी पंजाब के डीजीपी रहे और ससुर भी डीजीपी रह चुके हैं

पंजाब कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अफसर गौरव यादव खुद भी पंजाब के डीजीपी रह चुके हैं। इनके ससुर पीसी डोगरा भी पंजाब के डीजीपी रह चुके हैं। श्री यादव की बात करें तो वह सख्त एडमिनिस्ट्रेटर माने जाते हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के प्रधान पद की जिम्मेदारी आम तौर पर आईएएस अधिकारियों को दी जाती है, लेकिन सीएम भगवंत मान के प्रधान सचिव के रूप में यह जिम्मेदारी श्री यादव के लिए एक सम्मान है।

यह भी पढ़ें | UP News: रामनवमी पर बच्चों ने गाए भजन, छवि प्रथम, सुहानी द्वितीय तथा राधिका रहीं तृतीय | Naya Sabera Network

Hearty greetings on Hindu New Year, Chaitra Navratri and Ram Navami from senior BJP leader Gyan Prakash Singh Naya Sabera Network
विज्ञापन

 


नया सबेरा का चैनल JOIN करें