UP News: सुलतानपुर मे हत्यारोपित 25 हजार का ईनामी गिफ्तार | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
सुल्तानपुर। थाना कादीपुर के मुडिला गाँव मे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। बीती रात पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपित घायल हो गया। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपित पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि तीन अप्रैल को थाना कादीपुर के मुडिला गाँव मे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसमें 06 लोगों के खिलाफ तहरीर प्राप्त हुई थी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: फायर बिग्रेड की तत्परता से 20 बीघा फसल खाक होने से बची | Naya Sabera Network
सूचना मिली कि बीती रात तीन बदमाश मोटर साईकिल पर सवार होकर लहौरा गाँव से सरैया की तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की, जिसमें इन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी फायर किया। जिसमें एक बदमाश नीरज यादव के पैर में गोली लगी है। आरोपित पर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। घायल आरोपित इलाज हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। इसके बाद न्यायिक प्रकिया के तहत जेल भेजने की कार्यवाही की जायेगी।
|