Jaunpur News: आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर परिषदीय विद्यालयों में भी शोक व्याप्त है। प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में खंड शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह व प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह विद्यालय के शिक्षकों और बच्चों के साथ स्वामी विवेकानंद हाल में मोमबत्ती जलाकर जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
इस तरह की घटनाएं समाज और देश के लिए घातक : BEO
इस मौके पर बीइओ ने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज और देश के लिए घातक हैं, दोषियों को जल्द सख्त से सख्त सजा दी जाए। उन्होंने इस दौरान शांति और एकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पूरे समाज को मिलकर ऐसी हिंसा के खिलाफ खड़े होना होगा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि यह हमला देश की एकता और मानवता पर सीधा हमला है। मजहब के नाम पर की गई हत्याएं मानवता पर कलंक हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर दोषियों को सजा दी जाए। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक श्यामधर यादव, आराधना उपाध्याय, गजाला बानो, नेहा जायसवाल, मनोज जायसवाल माधुरी सिंह, विवेक कुमार, कार्तिकेय प्रजापति सहित बच्चे उपस्थित रहे।