Jaunpur News: UPSC में चयनित अभ्यर्थियों को DM ने किया सम्मानित | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में सिविल सर्विसेज सेवा परीक्षा-2024 में चयनित अभ्यर्थियों तथा उनके परिजन को अंगवस्त्रम और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने परीक्षा में 78वीं रैंक प्राप्त करने वाले अभिषेक सिंह को सम्मानित करते हुए कहा कि आने वाले समय में उत्कृष्ट कार्य करते हुए सफलता के शिखर को प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि प्रशासनिक सेवा में जिले के कई अभ्यर्थियों ने सफलता अर्जित कर जनपद का नाम रोशन किया है।
अभ्यर्थियों से प्रेरणा लें विद्यार्थी
जनपद के अनगिनत लोग सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर बड़े-बड़े प्रतिष्ठित पदों को सुशोभित कर रहे हैं। चयनित अभ्यर्थियों को इस उददेश्य से सम्मानित किया जा रहा कि अन्य छात्र-छात्राएं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है अथवा सम्मिलित होने की तैयारी कर रहे हैं वे इनसे प्ररेणा ले और अधिक ऊर्जा के साथ मेहनत करके सफलता प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बधाई देते हए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय चयनित अभ्यर्थियों के परिजन अखिलेश सिंह, पूनम सिंह, केके सिंह, सीडी सिंह, प्रदीप सिंह, डा सूर्यप्रकाश सिंह मुन्ना सहित अन्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि | Naya Sabera Network
![]() |
विज्ञापन |