Jaunpur News: निषाद समाज ने पाकिस्तानी पीएम सेना अधिकारी आतंकवाद का पुतला फूंका | Naya Sabera Network

Jaunpur News Nishad community burnt effigies of Pakistani PM, army officer and terrorism Naya Sabera Network

कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को दी श्रद्धांजलि

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सोमवार की रात को निषाद समाज एवं अन्य ओबीसी समाज के युवा महिलाओं और कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला और पाकिस्तान की पीएम सेना अधिकारी आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। कैंडल मार्च के माध्यम से आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की व शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। जोगियापुर से चलकर कैंडल मार्च सद्भावना पुल स्थित गोमती घाट पर सभा के रूप मे परिवर्तित हो गया।

संस्था के राष्ट्रीय संयोजक धर्मेंद्र निषाद ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है और हम पहलगाम में हुए आतंकी हमले खिलाफ केंद्र सरकार के किसी भी फैसले के साथ खड़े है। पाकिस्तान में आतंकवादियों और उनके पोषण दाताओं का जड़ से सफाया होना चाहिए। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: युवाओं को उद्यमी बनाना सरकार का उद्देश्य : डॉ. दिनेश चंद्र | Naya Sabera Network

उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरा देश आहत है और इस दुख की घड़ी में निषाद समाज के युवा देश के साथ खड़े है। धर्मेंद्र निषाद ने इस हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस दुखद घटना से पूरे देश में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि इस हमले में उन निर्दोष लोगों की हत्या की गई जो अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे, बहुत ही दुखद है। 

मार्च मे संस्था के अध्यक्ष नीरज निषाद, कोषाध्यक्ष शिवपूजन निषाद, विशाल सिंह हुकुम, मेराज खान, अजय सोनकर, मुकेश निषाद, रवि निषाद, अमरीश निषाद, अवधेश यादव, प्रमोद निषाद, धीरज निषाद, अरविंद निषाद, रामभवन यादव, अंबिका निषाद, हरिहर पाल, धीरज बिंद, दीपक बिंद, शनि निषाद, संदीप निषाद, बृजेश निषाद, प्रदीप निषाद, अनिरुद्ध शुक्ला, अमर निषाद, बबलू निषाद आदि लोग मौजूद रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें