Jaunpur News: युवाओं को उद्यमी बनाना सरकार का उद्देश्य : डॉ. दिनेश चंद्र | Naya Sabera Network

Jaunpur News The aim of the government is to make the youth entrepreneurs Dr. Dinesh Chandra Naya Sabera Network

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में प्रगति के लिए डीएम ने किया बैंकों का निरीक्षण

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में जनपद में प्रगति लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के द्वारा लगातार विभिन्न बैंकों का निरीक्षण, उद्यमियों से वार्ता और इसके साथ ही उनके द्वारा आवेदकों से संवाद स्थापित करते हुए नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री का संकल्प है कि जनपद के युवाओं को उद्यमी बनाकर रोजगार सृजन के रूप में उन्हें आगे बढ़ाया जाए जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ ही साथ अन्य युवाओं को रोजगार मिल सके।

एक ही महीने में प्राप्त हुए 1100 आवेदन

उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद का लक्ष्य 2200 रखा गया है, जिसके क्रम में मात्र 1 महीने में ही 1100 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 404 का ऋण स्वीकृत और 215 को ऋण वितरित कर दिया गया है। डीएम ने बताया कि जनपद में 215 लोगों को ऋण वितरित करने के साथ ही ऋण स्वीकृति और वितरण में जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: न्याय और धर्म के प्रहरी थे भगवान परशुराम : ओमप्रकाश दुबे | Naya Sabera Network

डीएम ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि जिन बैंकों के द्वारा लोन देने में लापरवाही बरती जा रही है, उन बैंकों को चिन्हित करते हुए औचक निरीक्षण किया जाएगा और लापरवाही बरतने वाले पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जनपद में ऋण वितरण करने में उत्कृष्ट कार्य करने पर डीएम के द्वारा बैंकर्स और उद्यमियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है है। उन्होंने कहा कि यह शासन की महत्वाकांक्षी और महत्वपूर्ण योजना है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सभी बैंक अधिक से अधिक पात्र युवाओं को ऋण वितरित करें, जिससे जनपद के सीडी रेशियों में भी वृद्धि हो।

𝐀𝐃𝐌𝐈𝐒𝐒𝐈𝐎𝐍𝐒 𝐎𝐏𝐄𝐍 𝟐𝟎𝟐𝟓-𝟐𝟔 : 𝐃𝐀𝐋𝐈𝐌𝐒𝐒 𝐒𝐮𝐧𝐛𝐞𝐚𝐦 𝐒𝐜𝐡𝐨𝐨𝐥 | 𝐀𝐝𝐝𝐫𝐞𝐬𝐬 : 𝐇𝐀𝐌𝐀𝐌 𝐃𝐀𝐑𝐖𝐀𝐙𝐀 𝐉𝐀𝐔𝐍𝐏𝐔𝐑 | Contact: 9235443353, 8787227589 | Naya Savera Network 𝐀𝐃𝐌𝐈𝐒𝐒𝐈𝐎𝐍𝐒 𝐎𝐏𝐄𝐍 𝟐𝟎𝟐𝟓-𝟐𝟔 🍏 Special offers In Kg's Admission  𝐃𝐀𝐋𝐈𝐌𝐒𝐒 𝐒𝐮𝐧𝐛𝐞𝐚𝐦 𝐒𝐜𝐡𝐨𝐨𝐥 𝙿𝙻𝙰𝚈 𝙶𝚁𝙾𝚄𝙿 𝚃𝙾 𝙸𝚇 & 𝚇𝙸 (𝚂𝙲𝙸𝙴𝙽𝙲𝙴, 𝙲𝙾𝙼𝙼𝙴𝚁𝙲𝙴 & 𝙷𝚄𝙼𝙰𝙽𝙸𝚃𝙸𝙴𝚂) 💠 OUR FACILITIES  ☑ 𝘿𝙄𝙂𝙄𝙏𝘼𝙇 𝘾𝙇𝘼𝙎𝙎𝙍𝙊𝙊𝙈  ☑️ EXTRACURRICULAR CLUBS AND ACTIVITIES  ☑ 𝘿𝙄𝙂𝙄𝙏𝘼𝙇 𝙇𝙄𝘽𝙍𝘼𝙍𝙔  ☑ 𝙆𝙄𝘿𝙎 & 𝘿𝙀𝙑𝙀𝙇𝙊𝙋𝙀𝘿 𝙎𝘾𝙄𝙀𝙉𝘾𝙀 𝙇𝘼𝘽𝙎  ☑ 𝙄𝙉𝙏𝙀𝙍𝘼𝘾𝙏𝙄𝙑𝙀 𝙇𝙀𝘼𝙍𝙉𝙄𝙉𝙂  ☑ 𝙃𝙊𝘽𝘽𝙔 𝘾𝙇𝘼𝙎𝙎𝙀𝙎 ☑ Holistic Development for Every Student ENROLL NOW !! ☎️ Contact: 9235443353, 8787227589 🌐 Website: www.dalimssjaunpur.com  📧 E-mail: dalimssjaunpur@gmail.com 📍 𝐀𝐝𝐝𝐫𝐞𝐬𝐬 : 𝐇𝐀𝐌𝐀𝐌 𝐃𝐀𝐑𝐖𝐀𝐙𝐀 𝐉𝐀𝐔𝐍𝐏𝐔𝐑
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें