Jaunpur News: 3 दिन बीत जाने के बावजूद भी दर्ज नहीं हुई एफआईआर | Naya Sabera Network

अज्ञात लोगों का दरवाजा पीटने तथा दीवार पर चढ़ने का सीसीटीवी फुटेज

कांग्रेस जिलाध्यक्ष के आवास पर अराजक तत्वों ने की हरकत

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सुजानगंज क्षेत्र के नगौली सुजानगंज स्थिति प्रणवम् स्कूल में बीती रात कुछ अराजक तत्वों ने दरवाजा पीटने तथा दीवार पर चढ़ने का सीसीटीवी फुटेज में कैद लोगों के कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं मुंगराबादशाहपुर विधानसभा पूर्व कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी तथा विद्यालय के प्रबंधक द्वारा थाना सुजानगंज पर लिखित तहरीर देते हुए उक्त बातों की जानकारी दी। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: निषाद समाज ने पाकिस्तानी पीएम सेना अधिकारी आतंकवाद का पुतला फूंका | Naya Sabera Network

थानाध्यक्ष सुजानगंज से मांग की कि इस प्रकार के कृत्य करने वाले के ऊपर सख्त कार्रवाई करे जिससे दुबारा ऐसा कोई भी परिवार के खिलाफ गलत कार्य न हो सके। बताते चलें कि विद्यालय के प्रबंधक परिवार सहित विद्यालय कैंपस में ही रहते हैं। वित्तविहीन प्रबंधक संघ सुजानगंज के अध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में मुरारी सिंह, श्याम शंकर उपाध्याय, मोहित शुक्ला, एमपी पटेल, सुशील मिश्रा आदि ने थानाध्यक्ष सुजानगंज से मिलकर पूछा तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी एफआईआर दर्ज नहीं हुआ ऐसा क्यों? कांग्रेस जिलाध्यक्ष का एफआईआर दर्ज नहीं हो पा रहा है तो आम जनता का सुरक्षा का क्या होगा?

Admission Open 2025-26: ANJU GILL ACADEMY | Katghara, Sadar, Jaunpur  | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें