Jaunpur News: ब्राह्मण समाज ने की परशुराम जयंती पर की अवकाश की मांग | Naya Sabera Network

Jaunpur News Brahmin society demanded holiday on Parshuram Jayanti Naya Sabera Network

सैकड़ों बाइकों के साथ निकाली गई शोभायात्रा

चेतन सिंह @ नया सवेरा 

बरसठी, जौनपुर। क्षेत्र के सहरमा गांव स्थित राधा रास बिहारी मंदिर पर मंगलवार को भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि स्वामी सम्भवानंद जी महाराज एवं विशिष्ट अतिथि कथावाचक राघवेंद्रानंद जी महाराज रहे। वक्ताओं ने कहा कि जब-जब धरती पर पाप बढ़ा है, तब-तब प्रभु ने अवतार लेकर धरती को पाप मुक्त कराया। इस दौरान सभी ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर सरकारी अवकाश की पुरजोर मांग की गई। कार्यक्रम के मुख्यातिथि स्वामी सम्भवानंद जी महाराज ने कहा कि भगवान परशुराम विष्णु के छठे अवतार के रूप में हुए और उन्होंने पृथ्वी से आतताइयों का वध किया। आज भी युग मे भगवान परशुराम जैसे अवतार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को कोई बांट नहीं पाया और न ही कोई काट पाएगा। हम अखंड थे, अखंड है और अखंड रहेंगे।

यह भी पढ़ें |  Jaunpur News: 3 दिन बीत जाने के बावजूद भी दर्ज नहीं हुई एफआईआर | Naya Sabera Network

विशिष्टातिथि कथावाचक राघवेंद्रानंद जी महाराज ने महाभारत के प्रसंग के माध्यम से धर्म का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि परशुराम संस्कृति है, राम राष्ट्र है, शिव श्रद्धा है, पार्वती विश्वास है, संस्कृति होने के कारण ही सब देवता परशुराम को नमन करते है। कार्यक्रम समाप्ति के बाद सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार केसरिया झंडा लहराते हुए गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा सहरमा से चलकर पुरेशवा गांव होते हुए बारीगांव, बसहरा, मियाचक बाजार, बरसठी होते हुए निगोह पहुंच कर समाप्त हुई। शोभायात्रा में शामिल लोग भगवान परशुराम के जयकारते लगाते हुए झूमते-गाते चल रहे थे। इस मौके पर पूर्व विधायक दिनेश चौधरी, सपा नेता आलोक त्रिपाठी, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष राकेश शुक्ला, डॉ. अर्चना शुक्ला, जि.पं.स. कैलाश दुबे, दिनेश तिवारी, ब्रह्मदेव तिवारी, हरिश्याम पांडेय, उमाशंकर शुक्ला, सिंटू शर्मा, हेमराज मिश्र, अवधेश शुक्ला, दीपक पांडेय, सर्वेश शुक्ला, मिथलेश पांडेय, सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे। संचालन सरपंच इंद्रेश तिवारी ने किया।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें