Jaunpur News: दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें सरकार: अरविन्द पटेल | Naya Sabera Network

jaunpur-news-government-take-person-person-action-culprits-arvind-patel
हेमंत पटेल हत्या काण्ड में सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने राज्य पाल को नामित छःसूत्रीय ज्ञापन सौंपा

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिला मुख्यालय पर सरदार सेना सामाजिक संगठन के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल के नेतृत्व में राज्य पाल को नामित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र सिंह को सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को वाराणसी के एक जघन्य एवं क्रूर घटना हेमंत कुमार पटेल की हत्या कर दी गयी जो की ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल नटिनियादाई वाराणसी में 12वीं कक्षा का छात्र था।

दिन में लगभग 1:30 बजे उपरोक्त स्कूल संचालक राज विजेन्द्र सिंह उर्फ रवि सिंह ने फोन करके स्कूल में बुलाया, रवि सिंह ने हेमंत पटेल को घर से लेने के लिए उसके दो दोस्त शशांक व किशन को उनके घर भेजा,जो हेमंत को लेकर ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल पहुंचे। स्कूल के ऑफिस से उपरोक्त तीनों हेमंत को लेकर रवि सिंह के घर स्थित गाड़ी गैराज के एक कमरे में लेकर गये।

जहां लगभग 2:30 बजे रवि सिंह द्वारा शशांक के सामने हेमंत के कनपटी पर सटाकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दिया गया। हेमंत को बीएचयू ट्रामा सेन्टर ले जाया गया जहां हेमंत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। बड़े ही मशक्कत के उपरान्त शिवपुर वाराणसी में एफआईआर हो पाया। उसके उपरान्त केवल अभी तक रवि सिंह की गिरफ्तारी हो पायी है। अन्य अभियुक्त को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त से सख्त दण्ड का प्रावधान तत्काल सुनिश्चित किया जाय। सरदार सेना पीड़ित परिवार हेतु निम्नवत मांग करता है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी घोषित | Naya Sabera Network

1-संपूर्ण हत्यारों की गिरफ्तारी कर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए।

2- उपरोक्त अभियुक्तों के घर पर तत्काल ध्वस्ती करण की कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए।

3- ज्ञान दीप इंग्लिश स्कूल की मान्यता रद्द कर स्कूल पर ध्वस्ती करण की कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए।

4- यश:काई हेमंत के परिजनों हेतु योगी सरकार तत्काल एक करोड़ रुपए की धनराशि निर्गत करें।

5-पीड़ित परिवार के बीच एक सरकारी नौकरी सरकार द्वारा तत्काल मुहैया कराया जाए।

6-पीड़ित परिवार को तत्काल शस्त्र लाइसेंस निर्गत किया जाए।

इस मांग को लेकर जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन सौंपने के दौरान कहा कि अगर यह मांग पूरी नहीं होती है तो अन्यथा की स्थिति में समाज के हजारों लोग हेमंत पटेल को न्याय दिलाने के लिए लखनऊ में मुख्यमंत्री का घेराव करने पर मजबूर होंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान हीरालाल विश्वकर्मा,दीपक आर विश्वकर्मा, रविशंकर यदुवंशी,विपिन पटेल,अमर बहादुर चौहान,राजेश पटेल,तूफैल अहमद, सर्वेश कुमार यादव, राजकुमार सिंह पटेल,पिन्टू पटेल, रितिक विश्वकर्मा,राजेश पटेल, प्रतीक सिंह, सरोज कुमार, संदीप गिरी,अमन कुमार, अवधेश मौर्य,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें