Mumbai News: शिवसेना नेता विक्रम प्रताप सिंह की रेल मंत्री से मांग | Naya Sabera Network

Mumbai News Shiv Sena leader Vikram Pratap Singh's demand to the Railway Minister Naya Sabera Network

मुंबई से जौनपुर तक चले वंदे भारत ट्रेन

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। मुंबई और आसपास के शहरों में बड़ी संख्या में जौनपुर के लोग रहते हैं। पर्याप्त रेल सुविधा नहीं होने के कारण वहां के लोगों को अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जौनपुर के लोगों की लंबित मांग को देखते हुए शिवसेना, मीरा भायंदर विधानसभा प्रमुख विक्रम प्रताप सिंह ने आज शिवसेना सांसद नरेश मस्के के साथ पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अरविंद मिश्रा को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम ज्ञापन देकर वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग की। साथ ही उन्होंने राजस्थान जाने वाली ट्रेनों को भायंदर स्टेशन पर ठहराव करने की भी मांग की। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के साथ की गई बैठक में उन्होंने मीरा रोड स्टेशन तथा भायंदर स्टेशन पर यात्रियों को हो रही सुविधाओं की भी चर्चा की।

यह भी पढ़ें |  UP News: भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2024 के प्रतियोगियों को किया गया सम्मानित  | Naya Sabera Network

 इस अवसर पर शिवसेना जिला अध्यक्ष राजू भोईर तथा कपिल परमार भी उपस्थित रहे। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए विक्रम प्रताप सिंह ने कहा कि जौनपुर तक वंदे भारत ट्रेन चलने से जौनपुर के साथ-साथ निकटवर्ती जिलों में रहने वाले लाखों मुंबई वासियों को फायदा होगा। वर्तमान में जौनपुर के लिए सीधी तीव्र और आधुनिक रेल सेवा का अभाव है। जो ट्रेन हैं , उनसे यात्रा करने पर 28 से 30 घंटे लगते हैं। विशेष कर त्योहार और छुट्टियों के मौसम में टिकट मिलना अत्यंत मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि अयोध्या और वाराणसी के बीच स्थित जौनपुर तक वंदे भारत ट्रेन चलने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।


Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें