UP News: भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2024 के प्रतियोगियों को किया गया सम्मानित | Naya Sabera Network

UP News Contestants of Indian Culture Knowledge Examination 2024 were honored Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

प्रतापगढ़। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2024 में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागी विद्यालय, प्रतापगढ़ के शिक्षकों एवं मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस सत्र में‌ पूरे जनपद में लगभग 200 विद्यालयों में लगभग 10‌ हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया।जिसमें से 500 छात्रों एवं 250 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। यह परीक्षा ओएमआर सीट पर होती है जिसकी मुख्य भूमिका भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना और उससे परिचित होने के लिए यह परीक्षा 9 भाषाओं में होती है। 

यह भी पढ़ें | भारत माता की पुकार | Naya Sabera Network

उक्त परीक्षा में लगभग ए‌क करोड़ छात्र प्रति वर्ष परीक्षा में शामिल होते हैं। उक्त खबर बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित गायत्री परिवार प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश शक्ति पीठ के आचार्य राजेश पाण्डेय ने दिया। आचार्य जी की उपस्थिति में उनके हाथों अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा निर्मित गायत्री मंत्र पट्टी रुपी अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।


Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें