Jaunpur News: जहरीले केमिकल से लाखों मछलियां मरी | Naya Sabera Network
3 दिन बाद भी दर्ज नहीं हुई FIR
पीड़ित ने पुलिस कप्तान से लगाई गुहार
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सबरहद मोलनापुर गांव में बीते 21 अप्रैल को असामाजिक तत्वों ने तालाब में जहरीला केमिकल डाल दिया था, जिसकी वजह से लाखों रुपए की लाखों मछलियां मर गई थीं, जिसके बाद मछली पालक महफूज आलम ने स्थानीय थाना में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन घटना के 3 दिन बाद भी शाहगंज पुलिस की तरफ से कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई जिसके बाद पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिल न्याय की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: शिवसेना नेता विक्रम प्रताप सिंह की रेल मंत्री से मांग | Naya Sabera Network
गौरतलब हो कि गुरुवार की सुबह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान महफूज आलम ने पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ से मिलकर इस संबंध में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल शाहगंज कोतवाल को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया एवं महफूज को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर महफूज़ आलम ने मीडिया से जुड़े लोगों को बताया कि उन्होंने अपनी जमीन बेच कर मछली पालन का धंधा शुरू किया था। हाल ही में तालाब में कोलकाता से लाकर बच्चे डाले गए थे, लेकिन असामाजिक तत्वों की इस हरकत की वजह से उनकी लगभग 7 टन मछलियां मरी हैं जिनकी संख्या लाखों में है।
![]() |
Ad |