Jaunpur News: धूमधाम से मनाया गया अघोरेश्वर महाप्रभु मूर्ति स्थापना का वार्षिकोत्सव | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सामाजिक एवं आध्यात्मिक संस्था श्री सर्वेश्वरी समूह की रामराय पट्टी शाखा में अघोरेश्वर महाप्रभु अवधूत भगवान राम की मूर्ति स्थापना का प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से उल्लासपूर्वक मनाया गया। इसके बाबत बुधवार को सायं 6 बजे 'अघोरोन्ना परो मंत्र नास्ति तत्वम गुरो परम' संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। गुरूवार को प्रातः अखंड संकीर्तन का समापन हुआ। आरती एवं हवन पूजन के बाद प्रसाद वितरित किया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जहरीले केमिकल से लाखों मछलियां मरी | Naya Sabera Network
इस मौके पर शाखा मंत्री डॉ अरविन्द सिंह ने कहा कि अघोरेश्वर महाप्रभु पीड़ित मानवता की सेवा को ही सबसे बड़ा धर्म और ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा मानते थे। इसी परिप्रेक्ष्य में उन्होंने श्री सर्वेश्वरी समूह की स्थापना की थी। उनकी वाणियों पर अमल तथा विचारों को आत्मसात करके ही जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है। इस दौरान अघोरेश्वर महाप्रभु तथा गुरुपद बाबा के जयघोष से परिवेश गुंजायमान रहा।
फूल मालाओं से सुसज्जित आश्रम अलौकिक और दिव्य नजर आ रहा था। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह, उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह, व्यवस्थापक यशवीर सिंह, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह, रमेश सिंह, तेज बहादुर सिंह, राजेश सिंह, अजीत सिंह, बृजभूषण सिंह, गिरीश चंद्र, अरविन्द सिंह, राणा प्रताप, विनोद सिंह, नीरज गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।
![]() |
विज्ञापन |