Jaunpur News: मानव एकता दिवस पर निरंकारी भक्तों ने किया रक्तदान | Naya Sabera Network

Jaunpur News Nirankari devotees donated blood on Human Unity Day Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर‌। मानव एकता दिवस पर गुरुवार को मड़ियाहूं पड़ाव स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में 132 निरंकारी भक्तों ने जोश एवं उत्साह के साथ रक्तदान किया। स्थानीय मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने बताया कि प्रेम और भाईचारे की भावना को उजागर करता मानव एकता दिवस निरंकारी मिशन द्वारा प्रति वर्ष 24 अप्रैल को बाबा गुरबचन सिंह की पावन स्मृति में श्रद्धा और आध्यात्मिक भावनाओं से परिपूर्ण वातावरण में आयोजित किया जाता है। यह दिन केवल पुण्य स्मरण का अवसर नहीं, अपितु मानवता, सौहार्द और एकत्व की भावनाओं का एक आत्मिक संगम है।

यह भी पढ़ें |  Jaunpur News: धूमधाम से मनाया गया अघोरेश्वर महाप्रभु मूर्ति स्थापना का वार्षिकोत्सव | Naya Sabera Network

मानव एकता दिवस के अवसर पर मिशन द्वारा देशभर में रक्तदान की प्रेरक श्रृंखला आरंभ होती है, जो निःस्वार्थ सेवा भावना की सामूहिक जागृति का स्वरूप बनकर पूरे वर्ष समाज में प्रवाहित होती रहती है। इसके साथ ही सत्संग कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेम, शांति और समरसता का प्रकाश भी जन-जन तक पहुंचाया जाता है। यह दिन इस बात का परिचायक है कि सेवा केवल एक कार्य नहीं, अपितु निष्काम समर्पण का आत्मिक भाव है।

*Umanath Singh Hr. Sec. School | A Sr. Sec. School Affiliated to CBSE, New Delhi | LKG to Class IX & XI | Registration for ADMISSION OPEN 2025-26 | The Choice of Winners | #Creative Education Plan # Activity Oriented Curriculum # Peaceful & Good Environment # Special Curriculum for Sport & Art # Loving & Caring Teachers # Transport Facility Available | Shankarganj, Maharupur, Jaunpur (UP) 222180 | CONTACT US - 9415234208, 7705805821, 9839155647 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें